
Strange Animal in Ambikapur city
अंबिकापुर. शहर के एक वार्ड में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नाली से लंबी गर्दन निकाले एक अजीबो-गरीब जानवर (Strange Animal) पर लोगों की नजर गई। यह खबर वार्ड में तत्काल फैल गई और उसे देखने लोग पहुंचने लगे। कई लोगों ने उसे मोबाइल के कैमरे में कैद किया तो कई ने वीडियो (Made video) बनाया।
सूचना पर नगर निगम व वन विभाग (Forest department) की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने नाली में उसकी खोजबीन की तो वह छिप गया था। जानवर की पहचान कोमोडो ड्रैगन के रूप में की गई है। इधर पार्षद पति ने बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने देने की अपील अभिभावकों से दी है।
अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 39 मोमिनपुरा में वार्ड के लोगों ने नाली में एक लंबी गर्दन के जानवर को देखा। उसने नाली से अपनी गर्दन बाहर निकाला हुआ था। यह बात वार्ड में इस कदर फैली कि लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। कुछ लोगों ने इस जानवर का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया।
इस संबंध में वार्ड के पार्षद पति मो. हसन खान ने बताया कि शनिवार की सुबह लोगों ने नाली पर एक जानवर को देखा है। इसकी सूचना पार्षद ने नगर निगम व वन विभाग को दी थी। जब दोनों टीम मौके पर पहुंची और नाली में उसे ढूंढने लगी तो वह कहीं छिप गया।
कोमोडो ड्रैगन के रूप में हुई पहचान
नगर निगम व वन विभाग (Forest department)की टीम ने काफी देर तक जानवर को नाली में खोजा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जानवरों की पहचान रखने वाले लोगों ने बताया कि उक्त जानवर का नाम कोमोडो ड्रैगन है। वहीं कुछ लोग उसे गिरगिट की प्रजाति का गोह बता रहे हैं।
पार्षद पति ने लोगों को किया सावधान
वार्ड 39 के पार्षद व उनके पति मो. हसन खान ने वार्ड के लोगों को सचेत किया है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को बाहर नहीं निकलने देने की अपील की है।
Published on:
30 May 2021 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
