10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पत्नी की इस हरकत से पति ने लगाई फटकार, कुछ ठीक कर पाता उससे पहले ही हो गया यह

डेढ़ साल पहले ही हुई थी शादी, मोबाइल पर बात करते देख लगाई थी फटकार फिर गुस्से में छोड़ आया था मायके

2 min read
Google source verification
young daughter in law misdeed case

young daughter in law misdeed case

अंबिकापुर. मोबाइल पर पत्नी किसी से काफी देर तक बातें कर रही थी। यह देख उसका पति नाराज हो गया। मंगलवार की दोपहर उसने पहले तो पत्नी को बाइक से मायके पहुंचाया। फिर शाम को घर वापस पहुंचने के बाद उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया। आनन-फानन में उसे पहले बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया।

जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए बुधवार को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। यहां उसकी इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी है।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम ओबरी निवासी २७ वर्षीय लाल बहादुर पिता रामनवाम मालवीय की ग्राम सेंदूर की युवती के साथ डेढ़ वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। मंगलवार को वह घर में ही था और पत्नी दोपहर में किसी अन्य युवक से मोबाइल पर काफी देर से बात कर रही थी। काफी देर तक बात करते देख उससे रहा नहीं गया।

उसने पत्नी से पूछा तो वह बात को टालने लगी। इस बात पर उसने पत्नी को पहले तो जमकर फटकार लगाई। इसके बाद वह तत्काल पत्नी को बाइक में बैठाया और मायके ले जाकर छोड़ दिया। यहां भी दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद शाम को वह वापस घर आया। पत्नी का किसी अन्य युवक से बात करना उसे नागवार गुजरा और उसने खुद की जान देने की ठान ली।

इसी बीच उसने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। जहर के असर से वह उल्टियां करने लगा। घर के अन्य सदस्यों को जब जहर खाने की बात पता चली तो वे उसे तत्काल बलरामपुर जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार पश्चात उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया।

इसके बाद परिजन उसे एंबुलेंस से लेकर अंबिकापुर पहुंचे और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के बावजूद भी उसकी तबीयत रात में बिगड़ती चली गई और बुधवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। जवान बेटे की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पत्नी भी सदमे में है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग