29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभाग की 14 सीटों के दावेदारों से वन-टू-वन मुलाकात करने पहुंचीं महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष

Woman Congress National President: छत्तीसगढ़ में टिकट बंटवारे के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य हैं नेट्टा डिसूजा, 2 दिन तक रहेंगीं सरगुजा में, पहले दिन सरगुजा की 8 विधानसभा सीटों के दावेदारों से की मुलाकात

3 min read
Google source verification
Political news

Woman Congress National president Netta Disouza welcome programme

अंबिकापुर. Woman Congress National President: सरगुजा संभाग की १४ विधानसभा सीटों के कांग्रेसी दावेदारों से वन-टू-वन मुलाकात कर दावेदारी पर उनका पक्ष जानने आखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा अम्बिकापुर पहुंच गईं हैं। छत्तीसगढ में टिकट बंटवारे के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य के तौर पर उन्हें सरगुजा संभाग की विधानसभा सीटों के दावेदारों का मत जानने का जिम्मा मिला है। वे 2 और 3 सितंबर को अंबिकापुर में रहकर दावेदारों से मुलाकात करेंगी। 2 सितंबर को उन्होंने सरगुजा लोकसभा के 8 सीट अम्बिकापुर, लुंड्रा, सीतापुर, सामरी, रामानुजगंज, प्रेमनगर, भटगांव और प्रतापपुर के दावेदारों से मुलाकात की।


3 सितंबर को वे कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़, बैकुन्ठपुर और भरतपुर-सोनहत एवं जशपुर जिले की जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव सीट के दावेदारों से मुलाकात करेंगी। वे बिलासपुर से सडक़ मार्ग से अम्बिकापुर पहुंचीं। इस दौरान बिलासपुर चौक पर सरगुजा जिला महिला कांग्रेस शहर की अध्यक्ष सीमा सोनी के नेतृत्व में महिला कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

सर्किट हाउस पहुंचने पर जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकल झा ने उनका स्वागत किया। वहां पर उन्होंने संभाग के महिला कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की। सर्किट हाउस में जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने उनसे मुलाकात की।

दावेदारों से मुलाकात का सिलसिला जिला कांग्रेस के कार्यालय राजीव भवन में प्रारंभ हुआ। सबसे पहले अम्बिकापुर विधानसभा सीट के दावेदारों से मुलाकात का सिलसिला प्रारंभ हुआ। जिलाध्यक्ष के कक्ष में दावेदारों से वन-टू-वन मुलाकात के दौरान उनकी दावेदारी के उद्देश्य, जनसेवा, चुनावी राजनीति, पार्टी में उनके योगदान, जनमानस में सरकार की छवि आदि से संबंधित सवाल किए गए।

इन प्रक्रियाओं में जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के संगठन मंत्री सैयद अख्तर हुसैन, अनूप मेहता, अविनाश कुमार, पंकज शुक्ला, शकीला सिद्दीकी ने आखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष को कार्यालयीन सहयोग दिया।

8 विधानसभा के प्रमुख दावेदारों से हुई मुलाकात
2 सितंबर को सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभाओं के बड़ी संख्या में दावेदारों से नेट्टा डिसूजा ने मुलाकात की। इनमें प्रमुख रूप से अंबिकापुर विधानसभा से जेपी श्रीवास्तव, द्वितेन्द्र मिश्रा, दुर्गेश गुप्ता, हेमंत तिवारी व अन्य, लुंड्रा विधानसभा से मधु सिंह, गंगा प्रसाद, सीतापुर विधानसभा से अनीमा केरकेट्टा, हेमंती प्रजापति, मुन्ना टोप्पो व अन्य ने अपनी दावेदारी के समर्थन में अपना पक्ष प्रस्तुत किया।

सामरी विधानसभा सीट से महेश्वर पैकरा, डॉ. सोहन लाल, विजय पैकरा व अन्य प्रमुख चेहरे के तौर पर राजीव भवन में मौजू थे। रामानुजगंज सीट से अपने दावेदारी के पक्ष में अम्बिकापुर महापौर डॉ अजय तिर्की, गोविंद सिंह एवं मिखाइल तिर्की मौजूद थे।

प्रतापपुर सीट के प्रमुख दावेदारों में विद्यासागर सिंह, त्रिभुवन सिंह, रामदेव जगते, जगत लाल आयाम मौजूद थे। प्रेमनगर सीट से निवर्तमान विधायक खेलसाय सिंह, नरेश राजवाड़े, शशि सिंह, संजय डोसी, शशि सिंह व अन्य मौजूद थे। भटगांव सीट के लिये निवर्तमान विधायक पारस राजवाड़े, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, भगवती राजवाड़े, सुभाष गोयल, निति सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह सहित अन्य दावेदारों ने नेट्टा डिसूजा से वन-टू-वन मुलाकात किया।

यह भी पढ़ें: भाभी के हाथ से 12 वर्षीय भतीजी को खींचकर ले गया चाचा, रास्ते में 2 बार किया बलात्कार, बेरहमी से पीटा भी


राहुल गांधी के दौरे का असर
2 सितंबर को रायपुर में राजीव युवा मितान क्लब के सम्मेलन के लिये राहुल गांधी का दौरा होने के कारण कई विधायक एवं मंत्री जिले में मौजूद नहीं थे। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, डॉ. प्रेमसाय सिंह, डॉ. प्रीतम राम, वृहस्पति सिंह व चिंतामणि महराज रायपुर प्रवास पर थे।

पार्टी से जारी प्रोटोकाल अनुसार डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को राजीव युवा मितान सम्मेलन के लिए अपनी सहभागिता देनी थी। साथ ही रायपुर में महत्वपूर्ण बैठकों के कारण वे अम्बिकापुर में मौजूद नहीं रहेंगे। उनके अतिरिक्त शेष निवर्तमान विधायकों के 3 सितंबर को नेट्टा डिसूजा से मुलाकात की संभावना है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग