
Crime news
अंबिकापुर/जयनगर. Incident: महाशिवरात्रि के दिन की खुशियां एक महिला के मातम में तब्दील हो गईं। महिला जब भगवान भोलेनाथ को धाम से जल चढ़ाकर घर लौटी तो पति का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। यह देख महिला व उसके बच्चे रोने-बिलखने लगे। मृतक एसईसीएल आमगांव सब एरिया ऑफिस में लिपिक के पद पर पदस्थ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचवाया। एसईसीएल कर्मी के शव का पीएम दूसरे दिन रिश्तेदारों के आने के बाद किया जाएगा। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। कर्मी ने आत्महत्या क्यों की, इसका पता नहीं चल सका है।
सूरजपुर जिले के विश्रामपुर चोपड़ा कॉलोनी क्वार्टर नंबर 593 निवासी 45 वर्षीय संतोष यादव पिता डोमा यादव एसईसीएल आमगांव सब एरिया कार्यालय में डिस्पैच लिपिक के पद पर पदस्थ थे। शनिवार को लिपिक की पत्नी व बच्चे महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर पड़ोसियों के साथ देवगढ़ धाम में पूजा-अर्चना करने गए था।
इसी बीच संतोष यादव ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर में जब पत्नी व बच्चे घर लौटे और दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। किसी अनहोनी की आशंका पर पत्नी ने कॉलोनी के अन्य लोगों को बुलाया। फिर उनकी मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो भीतर पति की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली।
यह देख पत्नी व बच्चों के रोने का ठिकाना न रहा। परिजन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को उतरवाकर पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
दूसरे दिन होगा शव का पीएम
बताया जा रहा है कि मृतक के अन्य परिजन जब 19 फरवरी को गृहग्राम उत्तरप्रदेश के गाजीपुर से आएंगे तब शव का पीएम कराया जाएगा। मृतक ने आत्महत्या क्यों की, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
Published on:
18 Feb 2023 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
