
Demo pic
अंबिकापुर. Incident: शनिवार की रात एक महिला हीटर पर गर्म पानी कर रही थी। इसी दौरान हीटर से शॉट सर्किट हो गया और घर व दुकान में रखे पेट्रोल के कारण आग लग गई। इस दौरान महिला भी आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन उसे इलाज के लिए सूरजपुर अस्पताल से मिशन अस्पताल अंबिकापुर लाए। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूरजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवनगर निवासी नैमून निशा पति शमसुद्दीन अंसारी ४५ वर्ष शनिवार की रात को हीटर से पानी गर्म कर रही थी। इसी दौरान हीटर से शॉट सर्किट हो गया और घर व किराना दुकान में आग लग गई।
इस दौरान महिला भी आग से गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन उसे इलाज के लिए सूरजपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों द्वारा रेफर करने पर परिजन उसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे। यहां जांच पश्चात देर रात को चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पेट्रोल से फैली आग
बताया जा रहा है कि महिला का घर व किराना दुकान सटा हुआ है। दुकान में बिक्री के लिए बॉटलों में भरकर पेट्रोल रखा हुआ था। शॉर्ट सर्किट से लगी आग पेट्रोल तक पहुंच गई और आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। इस दौरान महिला के बेटे व बहू दूसरे कमरे में थे, उन्हें पता नहीं चल पाया था।
Published on:
17 Mar 2024 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
