8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हीटर पर पानी गर्म करते समय घर व दुकान में लगी आग, जलकर महिला की मौत

Incident: हीटर में अचानक हुआ शॉर्ट-सर्किट और पकड़ ली आग, चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसी महिला ने तोड़ा दम

less than 1 minute read
Google source verification
हीटर पर पानी गर्म करते समय घर व दुकान में लगी आग, जलकर महिला की मौत

Demo pic

अंबिकापुर. Incident: शनिवार की रात एक महिला हीटर पर गर्म पानी कर रही थी। इसी दौरान हीटर से शॉट सर्किट हो गया और घर व दुकान में रखे पेट्रोल के कारण आग लग गई। इस दौरान महिला भी आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन उसे इलाज के लिए सूरजपुर अस्पताल से मिशन अस्पताल अंबिकापुर लाए। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


सूरजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवनगर निवासी नैमून निशा पति शमसुद्दीन अंसारी ४५ वर्ष शनिवार की रात को हीटर से पानी गर्म कर रही थी। इसी दौरान हीटर से शॉट सर्किट हो गया और घर व किराना दुकान में आग लग गई।

इस दौरान महिला भी आग से गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन उसे इलाज के लिए सूरजपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों द्वारा रेफर करने पर परिजन उसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे। यहां जांच पश्चात देर रात को चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: बच्चे का बाल कटवाने आए युवक को ट्राला ने कुचला, भीड़ ने ड्राइवर को पीटा, सडक़ पर शव रखकर चक्काजाम


पेट्रोल से फैली आग
बताया जा रहा है कि महिला का घर व किराना दुकान सटा हुआ है। दुकान में बिक्री के लिए बॉटलों में भरकर पेट्रोल रखा हुआ था। शॉर्ट सर्किट से लगी आग पेट्रोल तक पहुंच गई और आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। इस दौरान महिला के बेटे व बहू दूसरे कमरे में थे, उन्हें पता नहीं चल पाया था।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग