scriptनर्सरी में साड़ी पर पड़ी नजर, पास गए तो महिला की शरीर की जगह ये चीज देख उड़ गए होश, पहुंच गई पुलिस फिर… | Women skeleton found in nursery | Patrika News
अंबिकापुर

नर्सरी में साड़ी पर पड़ी नजर, पास गए तो महिला की शरीर की जगह ये चीज देख उड़ गए होश, पहुंच गई पुलिस फिर…

Human skeleton : पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का कंकाल (Women skeleton) किया बरामद, महिला की साड़ी के आधार पर की गई शिनाख्त

अंबिकापुरJul 15, 2019 / 06:33 pm

rampravesh vishwakarma

Women skeleton

Police on the spot

अंबिकापुर. अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच पर स्थित ग्राम चेंद्रा के रनघाघ नर्सरी में वहां के ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर महिला की साड़ी देखी। पास गए तो उसका कंकाल (Women skeleton) पड़ा हुआ था। यह देख वे बदहवास गांव पहुंचे और चौकी जाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। महिला की साड़ी के आधार पर उसकी शिनाख्त ग्रामीणों ने की।
यह भी पढ़ें
खाना बना रही युवती अचानक मचाने लगी शोर, घरवाले पहुंचे तो देखकर रह गए सन्न, फिर 2 दिन बाद पसर गया मातम


अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच पर स्थित ग्राम चेंद्रा से 2 किमी दूर रनघाघ नर्सरी स्थित है। सोमवार की दोपहर कुछ ग्रामीण नर्सरी की ओर गए थे। इसी दौरान उनकी नजर अचानक वहां पड़ी साड़ी पर गई। जब पास जाकर उन्होंने देखा तो साड़ी के पास कंकाल (Women skeleton) मिला।
Women <a  href=
Skeleton found” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/07/15/skeleton_4841054-m.jpeg”>उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि यह महिला का कंकाल (Women skeleton) ही है। इसके बाद वे भागते हुए गांव पहुंचे और अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी। फिर वे रघुनाथपुर चौकी पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।
ये भी पढ़ें : बस हादसे में मृत ‘लवली’ रोटी बैंक की थीं को-ऑर्डिनेटर, पति की भी हो गई थी मौत, एक साथ उठी अर्थी तो रो पड़े शहरवासी


पुलिस ने बरामद किया कंकाल
सूचना मिलते ही लुंड्रा थाना टीआई प्रफुल्ल नरेश तिग्गा, रघुनाथपुर चौकी प्रभारी एसआई केतन चंद्राकर, आरक्षक अरविंद तिवारी, राकेश सहित दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कंकाल, साड़ी और पेटीकोट बरामद किया। पुलिस ने उसकी (Women skeleton) शिनाख्त चौकी में दर्ज गुम इंसान व साड़ी के आधार पर ग्रामीणों के माध्यम से की।
ये भी पढ़ें : डॉक्टर की गलती की सजा मिली मां को, गोद में मासूम बेटी का शव लेकर रोती रही, एसडीएम बोले- लूंगा कड़ा एक्शन


महिला की हुई शिनाख्त
महिला की शिनाख्त ग्राम बटवाही निवासी समुद्री बाई पति नंदलाल 55 वर्ष के रूप में की गई है। रघुनाथपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि 1 महीने पहले उसकी (Women skeleton) गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
संभावना जताई जा रही है कि वह घर से निकलकर वहां पहुंची होगी। महिला की मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

सरगुजा जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in Ambikapur

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो