
Police seized illegal tablets and injection
अंबिकापुर. Illegal business by women: शहर के जनपद पारा स्थित दर्श मेडिकल दुकान से नशीले इंजेक्शन व टेबलेट बिक्री की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने औषधि टीम के साथ मेडिकल दुकान में दबिश देकर 310 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन एवं 318 नग प्रतिबंधित नशीला टेबलेट बरामद जब्त किया। मेडिकल दुकान की आड़ में नशीले पदाथों के खरीद फरोख्त के मामले में पुलिस ने दुकान संचालिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जनपदपारा रोड स्थित दर्श मेडिकल दुकान के संचालक द्वारा अपने मेडिकल दुकान एवं घर में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन एवं टेबलेट बिक्री की जा रही है।
सूचना पर कोतवाली पुलिस ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन टीम के साथ मेडिकल दुकान में दबिश दी। पुलिस ने मेडिकल दुकान से 310 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन एवं 318 नग प्रतिबंधित नशीले टेबलेट बरामद किया। जब्त नशीले पदार्थों की कीमत 83 हजार रुपए बताई जा रही है।
वहीं पुलिस ने मेडिकल दुकान संचालिका ज्योति जायसवाल पति देवेश जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी जनपदपारा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 21(सी), 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में औषधि निरीक्षक अनिल कुमार पैकरा, आलोक कुमार मौर्य, थाना कोतवाली उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, महिला प्रधान आरक्षक अंजू एक्का, प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, छत्रपाल सिंह, आरक्षक मंटू गुप्ता, विमल कुमार, शिव राजवाड़े, रूपचंद एक्का व सैनिक श्याम साहू शामिल रहे।
Published on:
24 Feb 2024 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
