7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरवाले शादी को नहीं हुए राजी तो युवक ने शादीशुदा प्रेमिका के साथ खाया जहर, प्रेमी की मौत, प्रेमिका गंभीर

Commits suicide in love affair: एक दिन पहले ही घर से निकल गया था युवक, प्रेमिका को भी मिलने बुलाया और एक जगह बैठकर दोनों ने कर लिया जहर सेवन, युवक की इलाज के दौरान हो गई मौत, युवती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया है भर्ती

2 min read
Google source verification
Love affair

Young man commits suicide in love affair

अंबिकापुर/लखनपुर. Commits suicide in love affair: लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 22 वर्षीय एक युवक गांव की ही शादीशुदा युवती से प्रेम करता था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन घरवाले इसके लिए राजी नहीं थे। इसी बीच 2 दिन पूर्व दोनों अपने-अपने घर से गायब हो गए और एक जगह बैठकर 29 अगस्त की सुबह दोनों ने जहर का सेवन कर लिया। जहर खाकर दोनों अपने-अपने घर पहुंचे और परिजनों को यह बात बताई। यह बात सुनकर उनके होश उड़ गए। दोनों को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जबकि गंभीर हालत में युवती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है। यहां उसका उपचार जारी है।


सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोसगा देवभुडू निवासी राजनाथ केरकेट्टा पिता रूपसाय 22 वर्ष का गांव की ही शादीशुदा युवती फोकी बरगाह पिता जगदेव 23 वर्ष से लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। यह बात दोनों के घरवालों को भी पता थी।

दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन उनके घरवाले राजी नहीं थे। इसी बीच 28 अगस्त को युवक घर से लापता हो गया। 29 अगस्त की सुबह वह घर पहुंचा और परिजनों को बताया कि उसने व उसकी प्रेमिका ने जहर खा लिया है। यह बात सुनते ही परिजनों में हडक़ंप मच गया।

आनन-फानन में उसे लखनपुर अस्पताल ले जाया गया, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं युवती के परिजन भी उसे गंभीर हालत में लेकर लखनपुर अस्पताल पहुंचे। यहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया। अंबिकापुर में युवती का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें: मां बोली- नहीं बेचने दूंगी जमीन, गुस्साए बेटे ने सिर पर रॉड से किया ताबड़तोड़ हमला, मौत


युवक ने प्रेमिका को बुलाया था मिलने
बताया जा रहा है कि 28 अगस्त को घर से निकलने के बाद युवक ने प्रेमिका को मिलने बुलाया था। इसके बाद दोनों ने एक साथ बैठकर जहर का सेवन कर लिया और दूसरे दिन अपने-अपने घर पहुंचे थे।

इधर पुलिस ने पीएम पश्चात युवक का शव उसके परिजन को सौंप दिया है। प्रेमी व शादीशुदा प्रेमिका द्वारा उठाया गया यह घातक कदम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग