
Demo pic
अंबिकापुर. Crime news: गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घर के बंद कमरे में युवक का संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक के हाथ-पैर बंधे हुए थे। युवक रात में भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने गया था। सूचना पर गांधीनगर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। पुलिस फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। युवक पूर्व में भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था।
शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेंड्राखुर्द निवासी यार साय पिता बोधन राम उम्र 24 वर्ष रविवार की रात को कमरे में सो रहा था। सोमवार की सुबह वह कमरे से बाहर नहीं निकला।
परिजनों ने कमरे का दरवाजा खुलवाने आवाज लगाई लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका पर दरवाजा तोडक़र अंदर गए तो वह कमरे में फांसी पर लटका हुआ था।
उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। यह देख परिजनों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
पूर्व में भी आत्महत्या की कर चुका था कोशिश
मृत युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व में भी जहर सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था। फिलहाल पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
Published on:
17 Jul 2023 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
