11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दब गई इकलौते बेटे की जिंदगी, तस्वीर देख दहल जाएगा दिल

पुलिया के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा ट्रैक्टर, मौके पर ही हो गई दर्दनाक मौत

2 min read
Google source verification
Young man death

Tractor accident

सेदम (सरगुजा). घर के इकलौते चिराग के दुनिया से जाने का गम माता-पिता को जिंदगी भर दुख देता है। ऐसे ही एक मामले में ट्रैक्टर में मजदूरी कर रहा 20 वर्षीय युवक हादसे का शिकार हो गया। गोबर खाद गिराकर अन्य मजदूरों के साथ लौटने के दौरान ट्रैक्टर पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गया।

हादसे में इंजन के चक्के व गड्ढे की दीवारनुमा मिट्टी के बीच उसकी दबने से मौत हो गई। इस नजारे को जिस किसी ने भी देखा उसका दिल दहल गया। घरवालों को जब बेटे की मौत की खबर मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।


बतौली विकासखंड के ग्राम पोकसरी निवासी गुलशन पैंकरा पिता सूरज पैंकरा 20 वर्ष गांव के ही मोती यादव के ट्रैक्टर में मजदूरी करता था। शुक्रवार की दोपहर वह अन्य मजदूरों हुलेश्वर व मोटू के साथ गोबर खाद गिराने ग्राम कुरोपहरी गया था। खाद गिराने के बाद सभी वहां से वापस लौट रहे थे।

रास्ते में ट्रैक्टर घोसरा पुलिया के पास पहुंचा ही था कि चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे गहरे गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में इंजन की सीट पर बैठा गुलशन ट्रैक्टर के पहिए से दब गया। उसका शरीर गड्ढे के किनारे दीवार में खड़े अवस्था में दबा हुआ था। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इधर दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर में सवार अन्य लोग वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना ग्रामीणों के माध्यम से पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने लाश को निकलवाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।


इकलौते बेटे की मौत से माता-पिता सदमे में
गुलशन अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। हादसे में पुत्र की मौत से माता-पिता सदमे में आ गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं युवक की मौत से गांव में भी मातम पसर गया।