
Young man dead body out from river by Resque team
अंबिकापुर. Drowned in river: सूरजपुर जिले के भैयाथान थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक युवक पितृपक्ष के अंतिम दिन शनिवार को अपने पितरों को तर्पण करने रेण नदी में गया था। तर्पण के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया, इससे वह गहरे पानी की ओर चला गया। उसने निकलने की कोशिश की लेकिन गहरे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। शाम को अंधेरा हो जाने के कारण उसका रेस्क्यू नहीं किया जा सका। रविवार की सुबह 2 घंटे की मशक्कत के बाद नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने उसका शव बाहर निकाला।
शनिवार को पितृपक्ष का अंतिम दिन था। इसी बीच भैयाथान थाना क्षेत्र के ग्राम संतनगर निवासी रामचंद्र गुप्ता पिता स्व. मोती गुप्ता 40 वर्ष अपने पितरों को तर्पण करने शनिवार की दोपहर गांव से लगे रेण नदी में गया था।
तर्पण करने के दौरान अचानक उसका पैर नदी में फिसल गया, इससे वह गहराई की ओर चला गया और डूबने लगा। उसने तैरकर निकलने की कोशिश की लेकिन पानी अधिक होने के कारण वह डूब गया और उसकी मौत हो गई।
काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरु हुई। इस दौरान पता चला कि वह नदी में डूब गया है। सूचना मिलते ही पुलिस व नगर सेना की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण उसका शव नहीं निकाला जा सका।
दूसरे दिन मिला शव
रविवार की सुबह करीब 7 बजे जिला सेनानी संजय गुप्ता के निर्देश पर रेस्क्यू टीम घटनास्थल पहुंची। टीम ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया।
युवक का शव बाहर निकलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। इधर पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Published on:
15 Oct 2023 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
