9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 साल की लड़की से ये वादा कर ले गया घर, 20 महीने तक करता रहा दुष्कर्म, फिर तोड़ दिया प्रोमिस

युवक से धोखा मिलने के बाद लड़की अपने परिजनों के साथ पहुंची थाने और दर्ज कराई रिपोर्ट

less than 1 minute read
Google source verification
Girl

Rape with girl

अंबिकापुर. एक युवक ने 16 साल की लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद उसने कहा कि वह उससे शादी करेगा। जब लड़की उसके झांसे में आ गई तो अपने घर ले गया। यहां 20 महीने तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

इस बीच किशोरी जब उससे शादी करने कहा तो उसने इनकार कर दिया। पीडि़ता के परिजन ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


शहर के मायापुर स्थित गुरुद्वारा वार्ड निवासी अविनाश चेरवा पिता रामधारी राम चेरवा 25 वर्ष ने एक नाबालिग लड़की को पहले तो अपने प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद उसने उससे शादी करने का वादा किया।

जब किशोरी उसके झांसे में आ गई तो अपने घर ले गया। यहां उसने 17 मई 2017 से 18 जनवरी 2019 तक उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच जब नाबालिग शादी के लिए बोलती थी तो वह टाल जाता था।

एक दिन जब लड़की ने शादी के लिए फिर दबाव बनाया तो युवक ने शादी से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद लड़की अपने घर पहुंची और परिजन को पूरी बात बताई।

लड़की के परिजन ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ३७६ पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग