
अमरीका में एक महिला के साथ कुछ ऐसी घटना घटी है जिसने उसे रातों-रात किसी स्टार की तरह मशहूर हो गई। अमरीका के कोलंबिया शहर की रहने वाली एक महिला ने हाल ही में पुराने सामान बेचने वाली एक दुकान से करीब 50 साल पुरानी सिलाई की मशीन खरीदी थी। यही मशीन थी जिसने महिला को अचानक से इतना पॉपुलर बना दिया जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था।
कैथी नाम की महिला ने इस मशीन को पैसे जमा कर ख़रीदा था, जो करीब 50 साल पुरानी थी। महिला ने जब मशीन ड्रॉअर खोला तो उसमें कुछ पुराने कपडे और अन्य सामान मौजूद था जोकि कि सिलाई के काम आता है।
जांचने के बाद जब कैथी ने मशीन के ड्रॉअर को बंद करने की कोशिश की, तब उसे ऐसा महसूस हुआ कि जैसे ड्रॉअर के बीच में कुछ फंस रहा है। उत्सुकतावश कैथी ने ड्रॉअर को मशीन से अलग किया, इसके बाद उसे मशीन में छिपाकर रखी एक बेहद खूबसूरत चीज मिली जिसने उसे इंटरनेट पर काफी पॉपुलर बना दिया।
दरअसल कैथी को ड्रॉअर बंद करते समय मशीन में छिपी एक चिट्ठी मिली। इस चिट्ठी को दूसरे विश्वयुद्ध के समय एक अमेरिकी सैनिक वाल्टर स्मिथ ने अपनी बीवी रोबर्टा को लिखा था। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान वाल्टर नाम के इस सैनिक ने इस भावुक चिट्ठी को अपनी पत्नी के नाम लिखकर बताया था कि वो उससे बहुत प्यार करता है और उसे यहाँ उसकी बहुत याद आती है।
कैथी ने जब इस चिट्ठी को पढ़ा तो उसे रहा नहीं गया और उसने एक लोकल न्यूज चैनल की मदद से वाल्टर और उनकी पत्नी की तलाश शुरू कर दी। कुछ दिन के बाद ही उन्हें आखिरकार इस जोड़े का पता चल गया। सच्चाई सामने आने के बाद पता लगा कि वाल्टर इस चिट्ठी को लिखने के बाद युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे और उनके द्वारा लिखी इस आखिरी चिट्ठी के मिलने से पहले ही वाल्टर की पत्नी की भी मौत हो गई थी। वो अपने पति की इस आखिरी चिट्ठी को नहीं पढ़ पाई थीं।
वाल्टर और उनकी पत्नी की कोई संतान तो नहीं थी लेकिन उनके प्यार के चर्चे आसपास के लोगों के बीच बहुत मशहूर थे। बताया जा रहा है कि जब से इस चिट्ठी की सच्चाई लोगों को पता लगी और जिन्होंने भी इस चिट्ठी को पढ़ा वो अपने आंसू नहीं रोक पाया।
Published on:
21 Oct 2017 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
