13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 जुलाई को जश्न-ए-आजादी से पहले ही तबाह हो जाता अमरीका, FBI के साथ ‘मिलकर’ ही की थी बड़ी साजिश

अमरीका में एक व्यक्ति को हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Singh

Jul 03, 2018

accuse planning to attack on america arrested

4 जुलाई को जश्न-ए-आजादी से पहले ही तबाह हो जाता अमरीका, FBI के साथ 'मिलकर' ही की थी बड़ी साजिश

वॉशिंगटन। अमरीका में एक व्यक्ति को हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस व्यक्ति पर विदेशी आतंकवादी संगठन को मदद देने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 48 वर्षीय डेमेट्रियस पिट्स को रविवार को क्लीवलैंड से फेरडल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन ने हिरासत में लिया और उसे सोमवार को अदालत में पेश किया गया।

एफबीआई एजेंट को मान रहा था अल कायदा आतंकी
एक हलफनामे के अनुसार, पिट्स किसी के साथ मिलकर शहर पर हमले की साजिश रच रहा था जिसके साथ उसने ये साजिश रची थी उसे वो अल कायदा से जुड़ा मान रहा था, लेकिन वास्तव में वह एक एफबीआई एजेंट था।

श्रीनगर: अब पत्थरबाजों पर लगाम कसेंगी महिला कमांडो, दी गई है स्पेशल ट्रेनिंग

नाम बदलकर करता था एक्टिवीटी

पिट्स, अब्दुर रहीम रफीक व सलाहाद्दीन ओसामा वालीद सहित दूसरे नामों का इस्तेमाल करता था।

स्विस बैंक मामले पर बोले पीयूष गोयल- 2019 में मिलेगा जमा पैसे का डेटा

अमरीकी स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर हमले की थी साजिश

मीडिया रिपोर्ट में मिल रही जानकारी के अनुसार इस साजिश के तहत 4 जुलाई को अमरीकी स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर एक संभावित हमले को अंजाम देने की योजना थी।

कुछ इस तरह देना चाहता था वारदात को अंजाम

आपको बता दें कि इस साजिश में रिमोट से संचालित खिलौना कार में बम लगाकर या किसी वाहन में विस्फोटक लगाकर इस हमले को अंजाम देने की साजिश शामिल थी।

एक मोर की वजह से थमी मेट्रो की रफ्तार, आधे घंटे बाधित रही येलो लाइन

2015 से एफबीआई के रडार पर था

गौरतलब है कि एफबीआई के दस्तावेजों में कहा गया है कि पिट्स फेसबुक पर एक संदेश लिखने के बाद से ही 2015 से एफबीआई के रडार पर था। पिट्स ने अपने फेसबुक संदेश में लिखा था कि अमरीका नष्ट हो जाएगा। इसके बाद उसने कई अन्य हिंसा आदि के संदेश वाले पोस्ट भी ऑनलाइन किए थे।