27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, गैर-नाटो सहयोगी के रूप में ब्राजील को नामित करने के लिए प्रतिबद्ध है अमरीका

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो अपने पहले आधिकारिक दौरे पर अमरीका पहुंचे हैं। राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो और डोनाल्ड ट्रंप के बीच गैर-नाटो सहयोगी को लेकर हुई वार्ता। वेनेजुएला की राजनीति में छिड़े आंतरिक घमासान को लेकर भी दोनों के बीच हुई चर्चा।

2 min read
Google source verification
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो और अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमरीका गैर-नाटो सहयोगी के रूप में ब्राजील को नामित करने के लिए संकल्पित है: ट्रंप

वाशिंगटन। उत्‍तरी एटलांटिक संधि संगठन यानी नार्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (NATO) में बदलाव को लेकर अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ी बात कही है। मंगलवार को एक साझा प्रेस वार्ता के दौरान अपने ब्राजिलियन समकक्ष के सामने ट्रंप ने कहा कि अमरीका गैर-नाटो सहयोगी के रूप में ब्राजील को प्रमुखता के साथ आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है। ट्रंप ने आगे कहा 'जैसा मैने राष्ट्रपति बोल्सोनारो से कहा- मैं भी खुद इस बात के लिए तैयार हूं कि ब्राजील को प्रमुखता से एक गैर-नाटो सहयोगी के तौर पर नामित करूं, यदि आप इस बारे में (गैर-नाटो सहयोगी) सोचना शुरू करें। मुझे इस बारे में कई लोगों से बात करनी है, संभवत: नाटो सहयोगियों के साथ।’

राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार यूएस दौरे पर हैं बोल्सोनारो

बता दें कि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो पिछले वर्ष राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अब पहली बार आधिकारिक विदेश दौरे पर अमरीका पहुंचे हैं। मीडिया में जेयर बोल्सोनारो के बयान को लेकर उनकी तुलना डोनाल्ड ट्रंप से की है, क्योंकि जिस तरह से ट्रंप अपने बयानों को लेकर मीडिया में बने रहते हैं, उसी तरह उन्हें भी 'ट्रम्प ऑफ़ ट्रॉपिक्स' के तौर पर मीडिया लेबलिंग किया गया है। हालांकि द्विपक्षीय वार्ता के दौरान मंगलवार को ट्रंप ने बोल्सोनारो की तारीफ की। ट्रंप ने अपने समकक्ष जेयर बोल्सोनारो के साथ अपनी सौहार्दपूर्ण बातें की और कहा कि एक-दूसरे के साथ बात करके उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। वार्ता के दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले यह कहा था कि अमरीका पहले से चाहता था कि नाटो के विशेषाधिकार ब्राजील को भी दिए जाएं। अब हम इस मामले को दृढ़ता के साथ देख रहे हैं, हम इसके लिए संकल्पित हैं। ब्राजील के साथ अब हमारे संबंध पहले से बेहतर हैं। दोनों ने वेनेजुएला के संबंध में भी बातचीत की। ट्रंप ने इस दौरान वेनेजुएला की सेना से जुआन गुएदो के प्रति निष्ठा रखने का आह्वान किया और कहा निकोलस मादुरो के साथ बैठकर बातचीत करने के बजाए जुआन गुएदो का समर्थन करें। अमरीका ने जुआन गुएदो को लैटिन अमरीकी राष्ट्र के राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दिया है। उन्होंने वेनेजुएला के लोगों से अपील की कि वे मादुरे को अपना समर्थन न दें, क्योंकि वह सही मायने में क्यूबा के कठपुतली से ज्यादा कुछ नहीं है।

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.