scriptAmerica: जो बिडेन वर्चुअल समारोह में 20 जनवरी को 46वें राष्ट्रपति के तौर पर लेंगे शपथ | America: Joe Biden will be sworn in as 46th president on January 20 at a virtual ceremony | Patrika News

America: जो बिडेन वर्चुअल समारोह में 20 जनवरी को 46वें राष्ट्रपति के तौर पर लेंगे शपथ

locationनई दिल्लीPublished: Dec 05, 2020 09:08:11 pm

Submitted by:

Anil Kumar

HIGHLIGHTS

US Presidential Election 2020 Results: जो बिडेन ने आगामी 20 जनवरी को अमरीका के 46 वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।
बिडेन ने कहा है कि 20 जनवरी को उनका शपथ ग्रहण समारोह भव्य नहीं होगा, बल्कि वर्चुअल समारोह में वे अपना पदभार संभालेंगे।

joe_biden.jpg

America: Joe Biden will be sworn in as 46th president on January 20 at a virtual ceremony

वाशिंगटन। अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव परिणाम ( US Presidential Election Results ) को लेकर भले ही सियासी घमासान जारी है, लेकिन प्रसिडेंट इलेक्ट जो बिडेन ( Joe Biden ) देश के अगले राष्ट्रपति बनने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुट गए हैं। जो बिडेन ने आगामी 20 जनवरी को अमरीका के 46 वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।

बिडेन ने कहा है कि 20 जनवरी को उनका शपथ ग्रहण समारोह भव्य नहीं होगा, बल्कि वर्चुअल समारोह में वे अपना पदभार संभालेंगे। बिडेन की टीम कोरोना संक्रमण को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह को भव्य नहीं बनाने की योजना बना रही है।

US Election 2020: जो बिडेन ने रचा इतिहास, America की हिस्ट्री में 8 करोड़ से अधिक वोट पाने वाले उम्मीदवार बने

बता दें कि अमरीका में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह खुले में होता है। भारी संख्या में लोग इस समारोह में शामिल होते हैं। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण ऐसा नहीं हो सकेगा। क्योंकि इससे संक्रमण फैलने का खतरा काफी बढ़ सकता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xwmos

भव्य नहीं होगा शपथग्रहण समारोह: बिडेन

जो बिडेन ने शुक्रवार को अपने गृहशहर डेलावेयर के विलमिंगटन में कहा ‘मेरा अनुमान है कि शपथग्रहण समारोह भव्य नहीं होगा। मुझे लगता है कि वर्चुअल तरीके से सभी प्रांतों और पूरे अमरीका में लाखों लोग समारोह को देख सकेंगे।’

बता दें कि बिडेन से पूछा गया कि शपथग्रहण समारोह को लेकर क्या योजना है? 78 वर्षीय बिडेन ने कहा कि समारोह उसी तरह होना चाहिए, जिस तरह से बीते अगस्त में डेमोक्रेटिक पार्टी का वर्चुअल सम्मेलन हुआ था।

Trump बोले- पेंसिलवेनिया में चुनावी धोखाखड़ी का हमारे पास पुख्ता सबूत, कोर्ट में फिर करेंगे अपील

मालूम हो कि शुक्रवार को कैलिफोर्निया प्रांत में भी जो बिडेन ने भारी जीत दर्ज की। इसके साथ ही डो बिडेन के पक्ष में प्रांत के 55 इलेक्टोरल वोट चले गए। इसके साथ ही बिडेन के कुल इलेक्टोरल कॉलेज वोट की संख्या बढ़कर 279 हो गई है। अमरीका में राष्ट्रपति बनने के लिए 538 इलेक्टोरल वोट में से 270 की जरूरत होती है। अभी कई राज्यों में चुनाव परिणाम आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xwlq8

ट्रेंडिंग वीडियो