
उत्तर कोरिया की गुस्ताखी पर भी नहीं भड़का अमरीका, कहा- बातचीत जारी रखेंगे
वॉशिंगटन। अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि वह कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य का हासिल करके रहेंगे। उन्होंने कहा कि अमरीका उत्तर कोरिया के साथ बातचीत जारी रखने की दिशा में काम करता रहेगा। इस सप्ताह की शुरुआत में उत्तर कोरिया द्वारा एक नए निर्देशित हथियार के परीक्षण के बाद से मीडिया में हलचल थी कि अब दोनों के बीच तल्खी बढ़ जाएगी। मगर पोम्पियो कि इस टिप्पणी ने सारे आशंकाएं ध्वस्त कर दी हैं।
परमाणु निरस्त्रीकरण को हासिल करने का मौका
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश के दौरे पर आए वरिष्ठ जापानी अधिकारियों के साथ अमरीकी विदेश विभाग के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पोम्पियों ने अपने विचार साझा किए। शुक्रवार को अमरीका के शीर्ष राजनयिक ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनके पास अभी भी परमाणु निरस्त्रीकरण को हासिल करने का एक वास्तविक अवसर है और उनकी राजनयिक टीम आगे भी इस मामले को देखती रहेगी। पोम्पियो ने उत्तर कोरिया की उस मांग को अनदेखा कर दिया जिसमें उसने वार्ता के लिए उनकी जगह ज्यादा सावधान और परिपक्व शख्स को लाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि कुछ भी नहीं बदला है। वह बातचीत के लिए काम करना जारी रखा है। वह अभी भी टीम का प्रभारी हैं।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
21 Apr 2019 08:40 am
Published on:
20 Apr 2019 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
