9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान चप्पल चोर है! अमरीका में PAK दूतावास के बाहर बलूच और भारतीयों ने लगाए नारें

इन लोगों ने 'पाकिस्तान चप्पल चोर' के बैनरों के साथ पाकिस्तान दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification
Baloch and indian people protest outside Pakistan Embassy

protest outside Pakistan Embassy

वॉशिंगटन: पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की हाल में ही उनकी मां और पत्नी से मुलाकात कराई गई थी, लेकिन इस मुलाकात के दौरान कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तानी अधिकारियों ने बुरा बर्ताव किया। पाक अधिकारियों के द्वारा की गई इस बदसलूकी का भारत में नेताओं से लेकर आम लोगों ने जबर्दस्त विरोध किया। अब पाकिस्तान के शर्मनाक रवैये का विरोध दुनिया के अन्य देशों में शुरू हो गया है।

पाकिस्तानी दूतावास के सामने किया प्रदर्शन
सोमवार को अमरीका में पाकिस्तानी दूतावास के सामने कुछ भारतीय मूल के लोगों और बलूच नागरिकों के एक ग्रुप ने विरोध प्रदर्शन किया। इनका प्रदर्शन पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ की गई बदसलूकी को लेकर था। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने 'पाकिस्तान चप्पल चोर' के नारे भी लगाए। इस प्रदर्शन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बलूच नागरिक और भारतीय समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान दूतावास के सामने इकट्ठा होकर 'चप्पल चोर पाकिस्तान' के टैग के साथ विरोध किया।

'पाकिस्तान की बदसलूकी उसकी छोटी सोच को दिखाती है'
न्यूज एजेंसी को दी बाइट में एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि कुलभूषण की पत्नी की चप्पले चुरा ली है तो उनका पाकिस्तान इस्तेमाल भी करेगा। मैं ये कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान का मतलब क्या है? अमेरिका से डॉलर ला और भारत के जूते खा! प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां के साथ पाकिस्तानी अधिकारियों के द्वापा की गई बदसलूकी को छोटी सोच करार दिया है। पाकिस्तान के इस व्यवहार को लेकर दुनियाभर में उसका विरोध किया जा रहा है।

चूड़ी, बिंदी और मंगलसूत्र तक उतरवा लिए थे अधिकारियों ने
आपको बता दें कि जाधव की बीते 25 दिसंबर को इस्‍लामाबाद में कुलभूषण जाधव की मुलाकात उनकी पत्नी और मां से कराई गई थी। इस मुलाकात के दौरान पाकिस्तानी अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उनसे चूड़ी, मंगलसूत्र और बिंदी तक उतरवा लिए थे और उन्हें कपड़े बदलने तक के लिए मजबूर कर दिया था। इस दौरान पाकिस्‍तान ने जाधव की पत्‍नी की जूतियां भी रख ली थीं और कहा था कि उसे इसमें 'कुछ' मिला है, जिसकी वह जांच कराएगा।