
बोइंग
वाशिंगटन। फ्लोरिडा की नदी में शनिवार को एक बोइंग विमान लैंडिंग के दौरान नदी में गिर गया। इस विमान में 136 लोग सवार थे। इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नौसेना एयर स्टेशन जैक्सनविले के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को लैंडिंग के बाद फ्लोरिडा के जैक्सनविले के पास सेंट जॉन नदी में 136 लोगों के साथ बोइंग 737 वाणिज्यिक जेट फिसल गया।यह घटना रात नौ बजकर 40 मिनट पर घटी जब विमान क्यूबा से आ रहा था। तभी लैंडिंग के समय रनवे से फिसलकर वह सेंट जोंस नदी में गिर गया।
उड़ान क्यूबा से आ रही थी
जैक्सनविले के मेयर ने ट्विटर पर कहा कि उड़ान में हर कोई "जीवित और जिम्मेदार" था, लेकिन चालक दल पानी पर जेट ईंधन को नियंत्रित करने के लिए काम कर रहे थे। “विमान डूब नहीं रहा था। जैक्सनविले शेरिफ कार्यालय ने ट्विटर पर कहा कि हर व्यक्ति जीवित है और इसका हिसाब है। एयर स्टेशन के प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान क्यूबा से आ रही थी। आपातकालीन प्रतिक्रिया कर्मी घटनास्थल पर थे।
Updated on:
04 May 2019 04:10 pm
Published on:
04 May 2019 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
