scriptDon’t call it summit Biden Xi jinping meeting bring low expectation | तो क्या जो बिडेन और शी जिनपिंग आज करने जा रहे 'टाइम पास मीटिंग', अमरीका ही कह रहा यह बैठक खास नहीं | Patrika News

तो क्या जो बिडेन और शी जिनपिंग आज करने जा रहे 'टाइम पास मीटिंग', अमरीका ही कह रहा यह बैठक खास नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Nov 15, 2021 04:08:32 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार को होने वाली वर्चुअल बैठक को लेकर ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं और इसमें किसी बड़ी घोषणा की संभावना नहीं है। बैठक के बाद दोनों देशों की ओर से संयुक्त बयान जारी करने की भी कोई योजना नहीं है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी के अनुसार, "चीन को लगता है कि उनके रिश्ते का इतिहास उनके साथ समय बिताने के बाद उन्हें काफी स्पष्टवादी होने की अनुमति देता है और यह आगे भी जारी रहेगा।

biden.jpg
नई दिल्ली।‌

अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आज बैठक हो रही है। हालांकि, इस बैठक को लेकर अमरीका बहुत उत्साहित नहीं है और न ही वह इसे गंभीरता से ले रहा है। व्हाइट हाउस इसे महज टाइम पास मीटिंग मान रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.