scriptहाफिज सईद की गिरफ्तारी पर बोले डोनाल्ड ट्रंप- दो साल का प्रेशर काम आया | Donald Trump on mumbai attack mastermind Hafiz Saeed arrest | Patrika News

हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर बोले डोनाल्ड ट्रंप- दो साल का प्रेशर काम आया

locationनई दिल्लीPublished: Jul 18, 2019 10:39:52 am

Submitted by:

Chandra Prakash

Pakistan में गिरफ्तार हुआ Jamaat Ud Dawa Chief Hafiz Saeed
Donald Trump बोले- मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड दबोचा गया
Terror funding केस में जेल भेजा गया हाफिज सईद

Donald Trump

हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर बोले डोनाल्ड ट्रंप- दो साल का प्रेशर काम आया

नई दिल्ली। दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जताई है। Donald Trump ने कहा कि Mumbai attacks के 26/11 हमलों का मास्टरमाइंड Hafiz Saeed को आखिरकार दबोच लिया गया है। आतंकी फंडिंग मामले में हाफिज सईद को जेल भेजा गया है।

हाफिज को 10 साल तक खोजा: ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा कि दस साल तक खोजने करने के बाद, मुंबई आतंकी हमलों का तथाकथित मास्टरमाइंड को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे खोजने के लिए पिछले दो वर्षों में बहुत दबाव डाला गया था।

पाक पीएम इमरान खान की अमरीका यात्रा से पहले कहीं ड्रामा तो नहीं है हाफिज की गिरफ्तारी

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1151495794295525378?ref_src=twsrc%5Etfw

टेरर फंडिंग केस में हुई गिरफ्तारी

बुधवार को पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी इकाई ने बुधवार को जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान की आतंकवादरोधी विभाग (सीटीडी) ने हाफिज को उस समय गिरफ्तार किया जब वह टेरर फंडिंग से संबंधित एक मामले में अदालत में पेश होने के लिए लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था।

कुलभूषण जाधव के फैसले पर बोले पीएम मोदी- ये सत्य और न्याय की जीत

 

https://twitter.com/ANI/status/1151458280071413763?ref_src=twsrc%5Etfw

जेल भेजा गया ग्लोबल टेररिस्ट

पाक के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री के प्रवक्ता शाहबाज गिल के हवाले से कहा गया कि हाफिज के खिलाफ मुख्य आरोप यह है कि वह प्रतिबंधित संगठनों के लिए धन इकट्ठा कर रहा था, जो अवैध है। सीटीडी को जांच पूरी कर तय समय में अदालत में आरोपपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो