8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका को पोलैंड में रूसी हमले का डर, 1000 सैनिकों की तैनाती का प्रस्ताव

पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा और अमरीकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस रोज़ गार्डन में की संयुक्त प्रेस वार्ता। पोलैंड और अमरीका के बीच 32 F-35 विकसित युद्धक विमान खरीदने पर बनी सहमति। रूसी हमले को लेकर पोलैंड ने अमरीकी सैनिकों की तैनाती को जरूरी बताया है।

2 min read
Google source verification
पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रं

अमरीका को पोलैंड में रूसी हमले का डर, 1000 सैनिकों की तैनाती का प्रस्ताव

वाशिंगटन।पोलैंड में रूस की ओर से संभावित हमले को देखते हुए अमरीका ने पोलैंड में 1000 अमरीकी सेना को तैनात करने का फैसला लिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( US President Donald Trump ) ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ( President Andrzej Duda ) के सामने इसके लिए राजधानी वारसॉ ( Warsaw ) में 1,000 अमरीकी सेना को तैनात करने का प्रस्ताव रखा है। ट्रंप ने सेना को तैनात करने की यह घोषणा राष्ट्रपति डूडा के साथ व्हाइट हाउस रोज़ गार्डन में साझा प्रेस वार्ता करते हुए इसकी घोषणा की। इस दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग की पुष्टि करते हुए एक संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए। ट्रंप ने कहा कि पोलैंड ( Poland ) अमरीका ( America ) से 32 F-35 विकसित युद्धक विमान को खरीदेगा। उन्होंने अपने नाटो ( NATO ) प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए रक्षा खर्च में वृद्धि के लिए वॉरसॉ की प्रशंसा की।

SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेने किर्गिस्तान पहुंचे पीएम मोदी, कई राष्ट्राध्यक्षों से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

रूसी हमले को लेकर पोलैंड आशंकित

राजधानी वारसॉ में अमरीकी सेना की तैनाती को लेकर राष्ट्रपति डूडा ने कहा कि मॉस्को के आक्रमक व्यवहार को देखते हुए यह जरूरी है और पश्चिम के साथ रिश्तों को बेहतर बनाने में पोलैंड की मदद करेगा। उन्होंने कहा कि रूस ( Russia ) पोलैंड के साथ फिर से निर्दयीता और गैर-दोस्ताना व्यवहार को दिखा रहा है। डूडा ने आरोप लगाया कि रूस हमेशा से हमारी भूमि पर कब्जा करने की दृष्टि से देखता रहता है।

डोनाल्ड ट्रंप ने अब भारत पर दिखाई तल्खी, कहा- अमरीकी मोटरसाइकिल पर 50 फीसदी शुल्क स्वीकार नहीं

2016 से पोलैंड में तैनात है अमरीकी सेना

बता दें कि पोलैंड में पहले से ही 2016 एग्रीमेंट के तहत नाटो सैन्य गठबंधन की सेना के साथ अमरीकी सेना तैनात है। क्रीमिया को लेकर यूक्रेन व पोलैंड के साथ रूस का विवाद है। नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने एक बयान जारी कर अमरीकी सेना की तैनाती का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि आज की यह घोषणा नाटो के रक्षात्मक और आनुपातिक प्रयासों का हिस्सा है जो हमारी निंदा और रक्षा को मजबूत करती है। बता दें कि ट्रंप ने अपने बयान में कहा है कि वे अगले दो सप्ताह मे जापान ( japan ) में G20 सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ( President Vladimir Putin ) से मिलने वाले हैं और उन्हें आशा है कि पोलैंड के साथ अच्छे रिश्ते को लेकर वे आगे बढ़ेंगे। ट्रंप ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मुझे उम्मीद है कि पोलैंड का रूस के साथ बहुत अच्छा रिश्ता होने वाला है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.