चंडीगढ़. पंजाब के तरनतारन जिले में एंटी ड्रग स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दसुवल गांव में बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने खुलासा किया है कि कपूरथला जेल में बंद ड्रग माफिया राजा कंडोला यहीं से अमरीका में ड्रग्स रैकेट संचालित करता है। लग्जरी गाडिय़ों के शौक के चलते पंजाब में बीएमडब्ल्यू सिंह के नाम से मशहूर कंडोला पिछले ६ साल से जेल में बंद है। कई मामलों में कंडोला के खिलाफ ट्रायल चल रहा है। एसटीएफ ने राजा के खिलाफ जालंधर के दो एनआरआई की मदद से देश से बाहर ड्रग की सप्लाई करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। दोनों एनआरआई पलविंदर सिंह और रविन्दर सिंह को 5 किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया है। गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी एनआरआई अमरीका में ड्रग तस्करी करते थे।