24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिली के ईस्टर आइलैंड में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.2 दर्ज की गई तीव्रता

चिली के ईस्टर आइलैंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं

less than 1 minute read
Google source verification

सैंटियागो। भूकंप के तेज झटकों से चिली एक बार फिर दहल उठा है। चिली के ईस्टर आइलैंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.2 तीव्रता दर्ज की गई है। फिलहाल अब तक भूकंप में किसी के हताहत होने या किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि इस भूकंप के बाद कुछ आफ्टरशॉक्स भी महसूस किए जा सकते हैं।

आईएनएफ संधि से बाहर निकला अमरीका, रूस ने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी

ईस्टर आइलैंड में भूकंप

बुधवार सुबह ईस्टर आइलैंड में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है। बता दें कि चिली में हाल के दिनों में भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के ताजा झटके भारतीय समय के अनुसार सुबह 7 बजे महसूस किए गए। फिलहाल इस आइलैंड और उसके आस पास के इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक भूकंप का मुख्य केंद्र टेमुको के आसपास कहीं रहा। चिली के आपातकालीन अधिकारियों ने बताया है कि कुछ जगहों से बिजली की आपूर्ति बाधित होने का समाचार है लेकिन इसके अलावा किसी तरह के नुकसान की पुष्टि नहीं हो सकी है। आपको बता दें कि फरवरी 2010 में चिली में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था जिसमें लगभग 500 लोग मारे गए थे।

चीन में मुसलमानों के बाद अब ईसाईयों पर साधा जा रहा है निशाना, हिरासत में लिए गए 100 लोग

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर