25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिली में भूकंप के जोरदार झटके, जमीन से 50.1 किलोमीटर की गहराई में था केंद्र

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Singh

Jan 20, 2019

earthquake shakes with magnitude of 6.7 in Chile

चिली में भूकंप के जोरदार झटके, जमीन से 50.1 किलोमीटर की गहराई में था केंद्र

सैंटियागो। चिली के एक बंदरगाह शहर क्वोक्विंबो में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई। आपको बता दें कि भूकंप के कारण अब तक किसी के हताहत होने या किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है।

शनिवार को रात 10.32 पर महसूस किए गए झटके

मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकारी की माने तो भूकंप शनिवार को रात 10.32 पर आया। नेशनल सेस्मोलॉजिकल सेंटर ऑफ यूनिवर्सिटी ऑफ चिली के अनुसार इसका केंद्र राजधानी सैंटियागो से 428 किलोमीटर उत्तर और टोन्ग़ॉय से करीब 13 किलोमीटर पूर्व में था। समाचार एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र 50.1 किलोमीटर की गहराई में था। फिलहाल प्रशासन ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।

यहां बार-बार आते भूकंप

गौरतलब है कि चिली दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं। इससे पहले फरवरी 2010 में वहां 8.8 तीव्रता वाला भयंकर भूकंप आया था। इस शक्तिशाली भूकंप में लगभग 500 लोग मारे गए थे।