11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फीमेल वियाग्रा को FDA से मिली मंजूरी, अक्टूबर में आएगी बाजार में 

पुरूषों की यौन क्षमता बढ़ाने वाली दवा के बाद अब महिलाओं की यौन क्षमता बढ़ाने वाली वियाग्रा को अमरीकी फूड 

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Aug 19, 2015

female viagra

female viagra

न्यूयॉर्क। पुरूषों की यौन क्षमता बढ़ाने वाली दवा के बाद अब महिलाओं की यौन क्षमता बढ़ाने वाली वियाग्रा को अमरीकी फूड रेगुलेटरी बॉडी एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने बिक्री के लिए अनुमति दे दी हैं। स्प्राउट फार्मास्युटिकल्स के अनुसार फीमेल वियाग्रा फ्लिबनसेरिन अक्टूबर से अमरीकी बाजार में मिलना शुरू हो जाएगी।

साइड इफेक्ट्स के कारण रही विवादों में
महिलाओं के लिए बनाई वियाग्रा फ्लिबनसेरिन को 2010 और 2013 में साईड इफेक्ट के कारण नामंजूर कर दिया गया था। विशेषज्ञों का कहना था कि इस दवा के फायदे कम नुकसान ज्यादा हैं। इस दवा के इस्तेमाल से महिलाओं में सुस्ती, उबकाई, हाईपरटेंशन और बेहोशी जैसी समस्याएं उभर सकती हैं साथ ही शराब, गर्भनिरोधकों जैसी दवाओं के साथ लिए जाने पर ज्यादा खतरा पैदा होता है। मर्दो की वियाग्रा के उलट फ्लिबनसेरिन की डोज रोज लिए जाने के कारण इसके साइड इफेक्टस् ज्यादा होंगे। 2014-15 में करीब 200 शोधार्धियों ने एफडीए को पत्र भेज कर दवा को मंजूरी ना देने की अपील की थी। हालांकि दवा बनाने वाली कम्पनी का दावा है कि यह दवा उन महिलाओं की मदद करेगी, जिनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है।

'हाइपोएक्टिव सेक्सुअल डिजायर डिसऑर्डर' पर करेगी काम
फीमेल वियाग्रा फ्लिबनसेरिन अन्य वियाग्रा की तुलना में अलग तरह से काम करती है। अन्य वियाग्रा जहां सेक्सुअल आर्गन्स में रक्त संचार बढ़ाती है वहीं यह दवा दिमागी केमिकल्स को सक्रिय करेगी। अमरीकी महिलाओं में बढ़ते सेक्सुअल डिसफंक्शन हाइपोएक्टिव सेक्सुअल डिजायर डिसऑर्डर के प्रभाव को रोकने के लिए यह दवा तैयार की गई है।

हताश हुई महिलाओं के लिए होगी मददगार
एफडीए के निदेशक जेनेट वुडकॉक के अनुसार यह दवा उन महिलाओं के लिए मददगार साबित होगी जिनमें सेक्स इच्छा की कमी है। हमने महिलाओं में सेक्सुअल डिस्फंक्शन के प्रभावी इलाज के लिए एडवांस तरीके खोजे हैं। फीमेल वियाग्रा सर्टिफाइड हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स और फार्मेसी द्वारा ही उपलब्ध कराई जाएगी।