
Dungarpur city drenched with rain
एक सप्ताह से सुस्त मानसून शुक्रवार सुबह एक बार फिर रंगत में आया। सुबह से ही शुरू रिमझिम बारिश का दौर दोपहर बाद तक जारी रहा। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। काफी दिनों बाद एक बार फिर मानसून की सक्रियता से लोगों के चेहरे भी खिलखिला गए।
शहर में सूर्योदय के समय आसमान बादलों से अटा था। सुबह साढ़े नौ बजे हल्की फुहार के साथ रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ और यह दोपहर बाद तक जारी रहा। इस दरम्यान कई बार हल्की तेज वर्षा भी हुई। इससे आवागमन रुका और लोगों ने बड़े वृक्षों एवं छतों का सहारा लिया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
