5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेक्सिको: जेल में अचानक आग लगने से 3 की मौत, पुलिस को इस बात का शक

मेक्सिको सिटी की जेल में अग्निकांड से तीन की मौत, सात घायल अधिकारियों ने शुरु की घटना की जांच

2 min read
Google source verification
Fire in Jail

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको सिटी के एक पुरुष जेल से आग हादसे की जानकारी मिल रही है। इस पुरुष जेल में आग लगने से करीब तीन लोगों की मौत हो गई। मेक्सिको सिटी के पेनिटेन्शरी सिस्टम अंडरसेक्रेटेरियट ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बारे में बताया।

डॉर्मिटेरी में लगी आग

पेनिटेन्शरी सिस्टम अंडरसेक्रेटेरियट ने बताया कि मृतकों के अलावा घटना में सात लोग घायल भी हुए हैं। बयान में आगे कहा गया कि, 'हम इस आग हादसे में 3 लोगों की मौत से बेहद दुखी है। इसलिए, हम उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।' अधिकारियों ने कहा कि आग सुबह 5.25 बजे 'रेक्लुसोरियो प्रीवेंतियो वेरोनील ओरियंते' के डॉर्मिटेरी 2 में लगी। उन्होंने बताया कि आग को बुझाने में कई घंटे लग गए।

हिंसा या दंगा नहीं हादसे का शिकार हुए पीड़ित

जेल अधिकारियों ने कहा कि आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है। जांचकर्ता इस मामले पर काम कर रहे हैं। मेक्सिको सिटी पेनिटेन्शरी के सिस्टम अंडरसेक्ट्ररी एंटोनियो हजाएल रुइज ने मीडिया को बताया कि आग लगनी रसोई से शुरू हुई थी और इसकी वजह लड़ाई या दंगा नहीं है। अधिकारी ने कहा, 'हमने किसी भी तरह की हिंसा या दंगे की आशंका को खारिज कर दिया है। यह एक दुर्घटना थी, यह कैसे लगी इसे लेकर हम सुनिश्चित नहीं हैं, संभवत: यह घटना एक छोटे फ्राइंग पैन की वजह से हुई, जो इलेक्ट्रिक हैं।'

आग के कारणों की जांच जारी

रुइज ने आश्वास्त कहा कि जांचकर्ता इस बात का पता लगाएंगे कि आग कैसे लगी। मृतकों की पहचान लुइस एनरिक तेजेदा पेलकास्त्रे, मौरिसियो एस्पिंदोला हिदाल्गो और कार्लोस एनरिक पेरेज मार्के ज के रूप में की गई है। आग में घायल हुए सात लोगों को बेलिसारियो डोमिन्गुएज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चार की हालत गंभीर है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..