
फ्लोरिडा: मां ने अपनी ही चार साल की मासूम को उतारा मौत के घाट, नदी में डूबने से गई जान
फ्लोरिडा। शहर से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आ रही है। दरअसल वहां एक चार साल की मासूम की नदी में डूबने से मौत हो गई। चौंकाने वाली बात ये है कि उसकी मौत की जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि उसकी अपनी मां है। ये घटना गुरुवार की है।
हिल्सबोरो नदी से निकाला गया मासूम का शव
इस घटना की टम्पा पुलिस की ओर से पुष्टि की गई है। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को लगभग 4:30 बजे मासूम के मृतक शरीर को हिल्सबोरो नदी से निकाला गया था। हादसे की शुरुआती जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उनकी 26 वर्षीय मां पर पहली डिग्री की हत्या का आरोप लगाया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया घटना का आखों-देखा हाल
मौके पर घटनास्थल के आसपास मौजूद रहे लोगों ने बताया कि उन्होंने अपनी आंखों से देखा कि एक महिला अपनी बच्ची को एलेन स्ट्रीट और रोम एवेन्यू के पास नदी में उछाल कर फेंकते हुए देखा। इस हादसे की जांच में जुटी टम्पा पुलिस के प्रमुख ब्रायन ड्यूगन का कहना है कि उन्हें किसी प्रत्यक्षदर्शी ने ही फोन कर इस घटना की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि जब उनके पास सूचना देने के लिए कॉल आई तो जानकारी देने वाला व्यक्ति इस घटना से बुरी तरह हिल हुआ मालूम हो रहा था।
अस्पताल में बच्ची की मौत
मीडिया से बात करते हुए ड्यूगन ने बयान में कहा, 'यह पूरा मामले बेहद ही चौंकाने वाला है और हम अभी भी कई टुकड़ों को जोड़ कर केस को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।' पुलिस ने बताया कि घटना की जानाकारी मिलने के आधे घंटे के भीतर ही पुलिस ने मासूम बच्ची के शरीर को नदी के किनारे से लगभग 75 फीट दूर ढूंढ के निकाला। इसके उसे अफरा-तफरी में अस्पताल ले जाया गया। सेंट जोसेफ अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
पुलिस ने मां को लिया हिरासत में
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद बच्ची की मां को घटनास्थल के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
Published on:
03 Aug 2018 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
