
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति पर दूसरी बार लगा यौन शोषण का आरोप
वाशिंगटन। पूर्व उपराष्ट्रपति जोइ बिडेन पर लगातार दूसरी बार यौन शोषण का आरोप लगा है। मंगलवार को 43 वर्षीय एक महिला का आरोप है कि जो बिडेन ने 2009 में प्रचार के दौरान उसके साथ अनुचित तरीके से और अपनी नाक रगड़कर उसे छुआ। बीते तीन दिनों में यह दूसरा मामला है जब एक महिला ने पूर्व उपराष्ट्रपति पर अवांछित शारीरिक संपर्क का आरोप लगाया। इससे पहले उन पर एक युवा महिला डेमोक्रेट लूसी फ़्लोरेंस ने पांच साल पहले लेफ़्टिनेंट गवर्नर पद के चुनाव प्रचार के दौरान 16 मार्च, 2014 को स्टेज पर उनके कंधों को अवांछित ठंग छूने और सिर के पीछे चुंबन लेनी बात कही थी। इस अकस्मात घटना से वह सिहर उठी थी और अवाक रह गई थी। इस घटना के तुरंत बाद उसके स्टाफ ने पूछताछ की और ठंडे पानी का एक गिलास भी दिया। इस घटना पर शुरू में किसी ने गौर नहीं किया।
मस्तिष्क में ऐसी कोई गलत भावना नहीं थी
गौरतलब है कि राष्ट्रपति की दौड़ में करीब डेढ़ दर्जन संभावित डेमोक्रेटिक प्रत्याशियों में जोइ बिडेन को सर्वे में सर्वाधिक 29 प्रतिशत अंक में सब से आगे स्थान दिया गया था। राष्ट्रपति पद की दौड़ में जोइ बिडेन के बाद सर्वे में वरमोंट के सिनेटर और राष्ट्रपति पद के संभावित डेमोक्रेटिक प्रत्याशियों में बर्नी सैंडर्स को 19 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रखा गया था। इस मामले में मीडिया के पूछे जाने पर जोइ बिडेन के आफिस की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। इससे पहले वाली वारदात पर एक प्रवक्ता ने यह कह दिया था कि इस तरह की वारदात के बारे में लूसी ने उस समय क्यों नहीं आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि लूसी के निमंत्रण पर जोई बिडेन ने चुनाव प्रचार सभा में जरूर हिस्सा लिया था और सभा को संबोधित भी किया था। लेकिन उनके मस्तिष्क में ऐसी कोई गलत भावना नहीं थी।
Updated on:
02 Apr 2019 07:29 pm
Published on:
02 Apr 2019 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
