
Gen Charles Brown Jr become First Black US Military Service Chief
वाशिंगटन। अमरीका ( America ) में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड ( George Floyd Death ) की मौत के बाद 140 से ज्यादा शहरों में जारी नस्लवाद के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन ( Protest Against Racism ) के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।
अमरीका ने पहली बार किसी अश्वेत को वायुसेना प्रमुख ( First Black American Air Force Chief ) बनाया है। जनरल चार्ल्स ब्राउन जूनियर ( Gen Charles Brown Jr ) को अमरीकी सीनेट ने सर्वसम्मति से वायुसेना के चीफ ऑफ स्टाफ पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। इस पर हुए मतदान में सभी 96 सांसदों ने पक्ष में वोटिंग की।
अमरीका के अगले वायुसेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर उपराष्ट्रपति माइक पेंस ( Vice President Mike Pence ) ने संसद में मतदान कराया था। अब जब संसद ने सर्वसम्मति से चार्ल्स ब्राउन को वायुसेना प्रमुख चुन लिया है, तब उन्होंने ट्विटर पर वीडियो जारी कर शुक्रिया कहा है। वीडियो में जनरल ब्राउन काफी भावुक नज़र आए।
माना जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। इससे पहले अश्वेत प्रदर्शनकारियों और धर्मगुरुओं के पैर धोकर पुलिस ने ये संदेश देने की कोशिश की गई थी कि हम सब बराबर हैं।
भावुक हुए जनरल ब्राउन
जनरल ब्राउन ने कहा कि मैं काफी इमोशनल हो गया हूं। कई ऐसे अफ्रीकी-अमरीकियों ( African-Americans ) के बारे में सोच रहा हूं, जिन्हें जॉर्ज फ्लॉयड जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा। मैं नस्लभेदी मुद्दों से जुड़े इतिहास और अपने अनुभवों के बारे में सोच रहा हूं। वायुसेना प्रमुख ( Air Force Chief ) के तौर पर मुझे नामित किए जाने पर मुझे कुछ उम्मीद नजर आ रही है। हालांकि, यह एक बड़ा बोझ भी होगा। मैं अपने पेशेवर रवैये से नस्लीय भेदभाव खत्म करने की कोशिश करूंगा।
ब्राउन ने आगे यह भी कहा 'मैं वायु सेना में अपने करियर के बारे में सोच रहा हूं जहां अपने स्क्वाड्रन में मैं इकलौता अफ्रीकी अमेरिकी था या एक वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर कमरे में अकेला अफ्रीकी-अमरीकी था।' बता दें कि जनरल ब्राउन हाल ही में अमरीका-प्रशांत वायु सेना के कमांडर ( USA-Pacific Air Force Commander ) रह चुके हैं। वह लड़ाकू पायलट हैं और उनके पास 2,900 घंटे से अधिक समय तक विमान उड़ाने का अनुभव है।
अमरीकी सेना में अश्वेता की संख्या बहुत कम
अमरीकी वायुसेना ( America Air Force ) या अन्य विभागों में ऊंचे पदों पर काफी कम संख्या में अश्वेत अफसर या अधिकारी हैं। पेंटागन यानी रक्षा मंत्रालय ( Defence Ministry ) के आंकड़ों के अनुसार, अमरीकी सेना में 18.7 फीसदी जवान अश्वेत हैं, वहीं ऊंचे पदों पर 71.6 फीसदी श्वेत अफसर नियुक्त हैं। अश्वेत अफसरों ( Black Officers ) की संख्या सिर्फ 8.8 फीसदी है। अब सभी मिलिट्री सेवाओं ( Millitry Service ) के प्रमुखों ने फ्लॉयड की मौत के बाद अपनी इकाइयों में इस मुद्दे का समाधान ढूंढने की बात कही है।
गौरतलब है कि बीते 25 मई को मिनियापोलिस ( Minneapolis ) में पुलिस हिरासत में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमरीका में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शनकारी लगातार नस्लवाद के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध जता रहे हैं। कई जगहों पर आगजनी और हिंसक घटना भी देखने को मिली है। यही कारण है कि अमरीकी सरकार ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए मिलिट्री को तैनात कर दिया है और कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
Published on:
11 Jun 2020 07:24 am
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
