
ट्रंप के वीटो करने की धमकी के बीच US हाउस ने 733 बिलियन डॉलर डिफेंस पॉलिसी बिल को दी मंजूरी
वाशिंगटन। अमरीका और ईरान के बीच बीते दो माह से लगातार संघर्ष जारी है। इस बीच अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि ईरान के साथ संभावित संघर्ष को लेकर अमरीका ‘कतई’ चिंतित नहीं है। ट्रंप चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ईरान क्षेत्र में ‘कुछ भी मूर्खतापूर्ण’ करता है तो उसे वह कीमत चुकानी पड़ेगी जो किसी ने कभी नहीं चुकाई होगी।
हमारे पास सबसे घातक हथियार
वाइट हाउस में मीडिया से बातचीतके दौरान जब ट्रंप से शुक्रवार को पूछा गया कि क्या वह क्षेत्र में ईरान के साथ संभावित संघर्ष को लेकर चिंतित हैं। इस पर उन्होंने कहा कि वह इस मामले में बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। ट्रंप ने कहा कि हमारे पास दुनिया के सबसे अच्छे तकनीकी विशेषज्ञ हैं। हमारे पास दुनिया के सबसे अच्छे उपकरण हैं। हमारे पास सबसे अच्छे, सबसे घातक पोत और हथियार हैं।
कुछ भी मूर्खतापूर्ण नहीं करेगा ईरान: ट्रंप
इसका उपयोग कर हम किसी भी देश को नुकसान पहुंचा सकते हैं। मगर ऐसा नहीं करना चाहते हैं। 'हम उम्मीद करते हैं कि वे अपनी भलाई के लिए कुछ भी मूर्खतापूर्ण नहीं करेंगे।’ उन्होंने कहा कि 'यदि वे ऐसा करते हैं, तो वे ऐसी कीमत चुकाएंगे, जो कभी किसी ने नहीं चुकाई होगी।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
20 Jul 2019 12:48 pm
Published on:
20 Jul 2019 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
