अमरीका इस सीरीज में आगे लेडी लिबर्टी को एशियन-अमरीकी, हिसपेनिक-अमरीकी और इंडियन-अमरीकी रूप में दिखाएगी। इसके जरिए विविधता को दिखाने की कोशिश की जाएगी। बेसनाइट ने आगे कहा कि हम एक ऐसे देश में रहते हैं जो हमें बड़े सपने देखने का हौसला देता है। हमारे लिए कुछ भी असंभव नहीं नजर आता। अमरीका में सिक्कों के निर्माण को लेकर 1792 में लागू किए गए कानून के अनुसार सभी सिक्कों पर लिबर्टी की झलक होना जरूरी है।