28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिगरेट पीते दिखी ओबामा की बेटी, वीडियो हुआ वायरल

एक प्रत्यक्षदर्शी का हवाला देते हुए कहा कि मालिया जहां खड़ी थीं, वहां हवा में गांजा की गंध महसूस की गई

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Aug 12, 2016

Malia-Obama

Malia-Obama

वॉशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की बड़ी बेटी की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसर मालिया ओबामा सिगरेट पी रही थीं और इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है। कहा जा रहा है कि इस सिगरेट में वीट (गांजा) भरा हुआ था। बता दें कि इससे पहले ओबामा की छोटी बेटी साशा की होटल में काम करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।




ये वीडियो शिकागो के लोलापालोजा म्यूजिक फेस्टिवल का है जहां 18 साल की मालिया को सिगरेट का कश लगाते हुए देखा गया। इस वीडियो को रडार ऑनलाइन ने बुधवार को जारी किया। इसमें मालिया सिगरेट का एक पफ मार कर फिर किसी दूसरे लड़के को थमा दिया। खबरों के मुताबिक मारिया मारिजुआना पी रही थीं।

एक प्रत्यक्षदर्शी का हवाला देते हुए कहा कि मालिया जहां खड़ी थीं, वहां हवा में गांजा की गंध महसूस की गई। इलिनॉय राज्य में गांजा वैध है और लोग 10 ग्राम तक इसका उपयोग कर सकते हैं। मालिया एक वर्ष के अंतराल के बाद अगले साल सर्दियों में हावर्ड जाने वाली हैं। डेमोक्रेटिक सम्मेलन में उनकी मां मिशेल ओबामा ने अपनी दोनों बेटियों के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों सामान्य जीवन जीना चाहती हैं। 15 वर्षीय साशा ओबामा ने इस साल गर्मियों में मार्था विनेयार्ड स्थित एक मछली रेस्तरां में नौकरी शुरू की है।

ये भी पढ़ें

image