
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में एक टूरिस्ट प्लाजा में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। बंदूकधारी पारंपरिक मेरियाची संगीतकारों की पोशाक में आए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हथियारबंद हमलावरों ने शुक्रवार को पर्यटकों के आकर्षक स्थल प्लाजा गेरीबाल्डी के किनारे रोड क्रॉसिंग पर गोलीबारी कर दी। बंदूकधारी घटना के बाद बाइक से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद थे लेकिन इसके बावजूद आरोपी फरार होने में कामयाब रहे।
पुलिस ने की घेराबंदी
स्थानीय पुलिस के अनुसार घटनास्थल के आस-पास के सभी इलाकों में घेराबंदी कर दिया गया है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से अपराधियों का सुराग लगाने की कोशिश कर रहे है। प्रशासन का कहना है अभी तक किसी भी संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
जून में पुलिस मुठभेड़ में 7 अपराधी हुए थे ढेर
इससे पहले इसी साल जून में एनकार्नेशियन डी डियाज में पुलिस ने मुठभेड़ में सात संदिग्ध अपराधियों को मार गिराया था। यह मुठभेड़ उस समय हुई, जब जालिस्को स्टेट की पुलिस एनकार्नेशियन में गश्ती पर थी। जब पुलिस अपराधियों के पास पहुंची तो संदिग्धों के समूह ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलानी शुरू कर दी और सात लोगों को मार गिराया गया जबकि दो फरार होने में कामयाब हुए थे।
पहले भी हुए हैं हमले
कैरेबियाई रिजॉर्ट शहर कानकुन में जनवरी 2017 में अज्ञात लोगों ने सरकारी अभियोजक के कार्यालय पर हमला किया था जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। अगस्त 2017 में भी न्यू मैक्सिको की क्लोविस सिटी में लाइब्रेरी में अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी थी जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।
Published on:
15 Sept 2018 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
