scriptRahul Gandhi said 6 big things in San Francisco, know what they mean | राहुल गांधी के सैन फ्रांसिस्को में 6 बड़े बयान और उनके मायने, जानिए नई संसद, एजेंसियों का दुरुपयोग आदि पर क्या कहा | Patrika News

राहुल गांधी के सैन फ्रांसिस्को में 6 बड़े बयान और उनके मायने, जानिए नई संसद, एजेंसियों का दुरुपयोग आदि पर क्या कहा

locationजयपुरPublished: May 31, 2023 01:52:31 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Rahul Gandhi In San Francisco, USA: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी अपने दस दिवसीय अमरीका दौरे पर हैं। इस दौरे पर आज उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने 6 बड़े बयान दिए। आइए नज़र डालते हैं राहुल के 6 बड़े बयान और उनके मायनों पर।

rahul_gandhi_in_usa.jpg
Rahul Gandhi in San Francisco

कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पिछले कुछ समय से काफी एक्टिव चल रहे हैं। इसी के चलते राहुल इस समय अमरीका (United States Of America) के दस दिवसीय दौरे पर हैं। राहुल कल ही अमरीका पहुंचे। भारतीय समयानुसार आज, बुधवार, 31 मई की सुबह (सैन फ्रांसिस्को के समयानुसार मंगलवार, 30 मई की रात) राहुल ने कैलिफोर्निया (California) राज्य के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) शहर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने 6 बड़े बयान दिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.