जयपुरPublished: May 31, 2023 07:26:57 am
Tanay Mishra
Rahul Gandhi's US Visit: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी अमरीका के दौरे पर हैं। खास बात यहा है कि राहुल का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमरीका दौरे से महज तीन हफ्ते पहले हो रहा है। ऐसे में यह सवाल उठना भी लाजिमी है, क्या राहुल विदेश में रह रहे प्रवासी भारतीयों पर पीएम मोदी का जो जादू छाया हुआ है उसे तोड़ पाएंगे?
कांग्रेस (Congress) के नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस समय एक्टिव मोड में हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद से राहुल के हौंसले बुलंद हैं। राहुल ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान जमकर प्रचार अभियान में हिस्सा लिया। कर्नाटक विधानसभा चुनाव तो खत्म हो गए, पर राहुल अभी भी एक्टिव मोड पर है। इसी के चलते राहुल इस हफ्ते अमरीका (United States Of America) की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान राहुल न्यूयॉर्क (New York) में प्रवासी भारतीयों (Indian Diaspora) के एक समूह को संबोधित करने के साथ ही कुछ दूसरे कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। गौर करने वाली बात यह भी है कि राहुल का यह अमरीका दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अमरीकी स्टेट विज़िट से करीब 3 तीन हफ्ते पहले ही है।