script14 countries join hands to strengthen supply chain, stop China tactics | चीन की चालाकी रोकने के लिए 14 देशों ने मिलाया हाथ, जानिए क्या है प्लान | Patrika News

चीन की चालाकी रोकने के लिए 14 देशों ने मिलाया हाथ, जानिए क्या है प्लान

locationजयपुरPublished: May 31, 2023 07:29:51 am

Submitted by:

Tanay Mishra

IPEF To Stop China Tactics: दुनियाभर में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए चीन कई तरह की चालाकी करता है। पर चीन की चालाकी को रोकने के लिए 14 देशों ने हाथ मिला लिया है।

ipef_countries.jpg
IPEF Countries

चीन (China) की चालाकी जगजाहिर है और किसी से छिपी नहीं है। चीन दुनियाभर में और खासकर कि एशिया में अपना दबदबा कायम करना चाहता है और इसके लिए कई सालों से चालाकी से आगे बढ़ रहा है। एशिया में अपनी पावर को बढ़ाने के लिए काफी समय से चीन की चालाकी से भरी एक तय रणनीति रही है। चीन ज़रूरतमंद देशों को कर्ज देकर उन्हें अपने जाल में फंसा लेता है और उन्हें क़र्ज़ के बोझ तले दबा देता है। जब चीन के क़र्ज़ में डूबे देश क़र्ज़ का भगतां नहीं कर पाते, तब चीन उनकी सीमा में घुसपैठ करता है और अपना क्षेत्र बढ़ाता है। इसके अलावा भी चीन दूसरों के क्षेत्र पर कब्ज़ा जमाने की कोशिश में लगा रहता है। पर जल्द ही चीन की दादागिरी पर लगाम लग सकती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.