
डोनाल्ड ट्रंप के बेटे से पूछताछ करेगी सीनेट की इंटेलीजेस टीम
वाशिंगटन। सीनेट इंटेलीजेंस समिति बुधवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से पूछताछ करेगी। यह पूछताछ बंद दरवाजे के पीछे होने वाली है। गौरतलब है कि अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस की दखलअंदाजी की बात लम्बे समय से कही जा रही है। डेम्रोकेट्स का कहना है कि ऐसे कई सबूत हैं जो साबित करते है कि अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस का हस्तक्षेप था। इसकी मदद से ट्रंप को जीत हासिल हुई।
चार घंटे की बातचीत के बाद गवाही देने के लिए सहमत
ट्रम्प जूनियर उप-समिति के साथ चार घंटे की बातचीत के बाद कांग्रेस समिति के समक्ष गवाही देने के लिए एक समझौते पर पहुँचे हैं । बंद दरवाजे के पीछे चार घंटे की बातचीत के बाद वह गवाही देने के लिए सहमत हुए। मई में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उनका बेटा बहुत अच्छा इंसान है। वह बहुत मेहनत करता है। वह पूरी तरह से निर्दोष है।
ट्रंप के अभियान में रूसी साजिश के पर्याप्त सबूत नहीं
ट्रम्प जूनियर जून 2016 में न्यूयॉर्क में ट्र्ंप टॉवर में वह प्रमुख व्यक्ति थे, जिसमें क्रेमलिन से जुड़े एक रूसी वकील ने उनसे और अभियान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की। आपको बता दें की इसको लेकर मुलर के निर्देशन में जाँच समिति बनी लेकिन रेपर्ट में कहा गया है कि ट्रंप के चुनाव अभियान में रूस की किसी भी साजिश के पर्याप्त सबूत नहीं मिले थे । लेकिन कानून निर्माताओं के पास अभी भी मूलर द्वारा राष्ट्रपति को न्याय में बाधा डालने के संभावित समय के बारे में सवाल हैं।
Updated on:
13 Jun 2019 12:09 pm
Published on:
12 Jun 2019 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
