अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की स्वामित्व वाली एक बिल्डिंग में कई संदिग्ध पैकैट मिलने से हड़कंप मच गया है।
न्यूयॉर्क। अमरीका के मैनहट्टन स्थित ट्रंप टावर में कई संदिग्ध पैकैट पाए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) ने यह जानकारी दी। एनवाईपीडी के लोक सूचना अधिकारी सर्जेट विन्सेंट मार्चीज ने बताया कि जांच चल रही है और शुक्रवार को मिले इन पैकैटों में अभी तक कुछ भी खतरनाक नहीं पाया गया है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर आधारित गगनचुंबी इमारत ट्रंप टावर में एक संरक्षक ने लॉबी में दो संदिग्ध उपकरणों के मिलने के बारे में अधिकारियों को बताया।
जांच में मिले दो संदिग्ध उपकरण
स्थानीय मीडिया ने बताया कि काफी खोज के दौरान दो उपकरण और पाए गए और एनवाईपीडी बम दस्ते को जांच के लिए बुलाया गया। इससे पहले खबरें आई थीं कि ट्रंप टावर के बाहर भी तीन अलग-अलग स्थानों पर कम से कम तीन संदिग्ध पैकेट पाए गए हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि इन पैकेट में क्या है और ये कहां से आए। 58 मंजिला ट्रंप टावर का स्वामित्व राष्ट्रपति ट्रंप और ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के हाथ में है। बता दें कि इस बिल्डिंग की हमेशा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहती है। लेकिन इसके बावजूद संदिग्ध पैकेट मिलना सुरक्षा में चूक मानी जा रही है।
ये भी पढ़ेंः ट्रंप ने दिया रूसी राष्ट्रपति पुतिन को फॉल समिट में हिस्सा लेने का न्योता, सारा सैंडर्स ने ट्वीटर पर दी जानकारी
इससे पहले हुई है ऐसी घटना
इससे पहले दिसंबर 2016 में डोनाल्ड ट्रंप के आवास के पास संदिग्ध बैग मिला था जिसके बाद ट्रंप की स्वामित्व वाली बिल्डिंग ट्रंप टावर को खाली करा दिया गया था। लग्जरी स्टोर के नजदीक मिले इस बैग की जांच किए जाने पर उसमें खिलौने भरे मिले थे। न्यूयॉर्क की 58 मंजिला बिल्डिंग के एक फ्लोर पर बने पेंटहाउस में ट्रंप अपने परिवार के साथ रहते थे।