
अमरीका: स्टूडेंट को न्यूड फोटो भेजती थी स्कूल टीचर, यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोंटगोमरी।न्यू जर्सी की एक स्कूल टीचर को एक छात्र को अपनी नंगी तस्वीरें भेजने की जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि 29 वर्षीय मोंटगोमेरी टाउनशिप हाई स्कूल की इस टीचर पर अपने 17 वर्षीय छात्र को नग्न तस्वीरें भेजने और उसके साथ ऑनलाइन अडल्ट चैट करने का आरोप लगाया गया है। समरसेट काउंटी अभियोजक माइकल एच रॉबर्टसन के मुताबिक किशोर ने अपनी शिकायत में कहा है कि छह महीने तक स्कूल की अंग्रेजी शिक्षक मिशेलिना एचले ने उसे गंदी तस्वीरें भेजीं और उसके साथ अश्लील बातचीत की।
क्या है मामला
अंगरेजी शिक्षिका पर आरोप है कि वह छात्र द्वारा बार-बार की गई आपत्तियों के बावजूद उसको अश्लील कंटेंट भेजती रही। अभियोजक माइकल एच रॉबर्टसन ने कहा कि विद्यालय ने शिक्षक और पुरुष छात्र के बीच अनुचित यौन व्यवहार की रिपोर्ट करने के लिए गुरुवार को पुलिस से संपर्क किया। अभियोजक ने कहा कि मोंटगोमेरी टाउनशिप पुलिस ने छात्र से मुलाकात की। छात्र ने सोशल मीडिया साइटों और ईमेल के माध्यम से अपनी टीचर के यौन उत्पीड़न के बारे में पुलिस को पूरी जानकारी दी। उसने अपने ईमेल और फेसबुक के जरिये अपनी टीचर की पूरी करतूत पुलिस को बताई और सबूत भी दिए।इन सबूतों के बाद न्यू जर्सी की हिल्सबोरो निवासी एचले को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। उस पर एक बच्चे की जिंदगी खराब करने के जुर्म में सेकेंड डिग्री का आरोप लगाया गया है ।
कौन है यह टीचर
राज्य के रिकॉर्ड के मुताबिक मिशेलिना एचले मोंटगोमेरी हाई स्कूल में एक शिक्षक के रूप में 2012 से अंग्रेजी पढ़ा रही हैं। जब स्कूल के अधिकारियों से उनके बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था।मंगलवार की सुबह तक दोषी टीचर का नाम ल के अंग्रेजी विभाग के वेब पेज पर बना रहा। टीचर के इस अपराध के बारे में जानकारी मांगने वाले वाले किसी भी शख्स को समरसेट काउंटी अभियोजक के कार्यालय से संपर्क करने के लिए कहा जाता है| पुलिस के अनुसार इस टीचर पर यह भी आरोप है कि वह सरेआम अपने स्टूडेंट्स के सामने कपडे उतर देती थी।कई बार स्टूडेंट्स उसकी इस हरकत की स्कूल मैनेजमेंट से शिकायत कर चुके थे।
Updated on:
10 Oct 2018 02:23 pm
Published on:
10 Oct 2018 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
