
CPIM
तिरुवनंतपुरम। देश में #MeToo कैंपेन के तहत कई बड़ी-बड़ी हस्तियों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लग रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर भी इन्हीं आरोपों से घिर गए हैं। इस बीच लोकप्रिय मलयाली अभिनेता और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक मुकेश पर यौन उत्पीड़न का आरोप लग गया है। मंगलवार को एक महिला ने उनपर उत्पीड़न का आरोप लगाया। महिला ने ट्विटर पर उत्पीड़न की बात का खुलासा किया।
कथित तौर पर पीड़िता ने ट्विटर पर लिखा है कि उसके साथ 20 वर्ष की थीं और क्विज शो 'कोटेस्वरन' का निर्देशन कर रही थीं। शो के मेजबान मुकेश कुमार ने उनके कमरे में कई बार फोन किया और बाद में उनका कमरा बदलकर अपने कमरे के बगल में करवा दिया। हालांकि मुकेश ने आरोपों का खंडन किया है।
महिला ने लिखा कि उनके तत्कालीन बॉस डेरेक ओ ब्रायन ने उनसे उनकी समस्या पर एक घंटे तक बात की और अगली ही फ्लाइट से उन्हें रवाना कर दिया। महिला ने लिखा है, "आज 19 साल बीत चुके हैं..थैंक यू डेरेक।"
एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने जब पूछा कि क्या वह व्यक्ति अभिनेता-राजनेता मुकेश हैं तो महिला ने सहमति जता दी। माकपा की टिकट पर पहली बार 2016 में विधानसभा चुनाव जीतने वाले मुकेश ने कहा है कि उन्हें ऐसी कोई महिला याद नहीं है। उन्होंने आरोपों को नकार दिया।
मुकेश ने कहा, "हो सकता है कि यह मेरे खिलाफ कोई षड्यंत्र हो जिससे मैं विधानसभा से इस्तीफा दे दूं।" कोल्लम जिला के कांग्रेस अध्यक्ष एम. बिंदुकृष्णा ने मुकेश के इस्तीफे की मांग की है।
माकपा के प्रदेश सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन ने कहा कि मामले की जांच कानून के अनुसार की जाएगी, वहीं कन्नूर से माकपा की लोकसभा सांसद पी.के. सिरीमती ने कहा कि विस्तृत जानकारी मिलने पर वह अपनी प्रतिक्रिया देंगी।
Published on:
09 Oct 2018 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
