scriptअमरीकी अखबार ने पुलवामा हमले को कहा विस्फोट, नाराज लोगों ने 9/11 हादसे पर उठाए सवाल | The American newspaper said to the Pulwama attack is a accident | Patrika News

अमरीकी अखबार ने पुलवामा हमले को कहा विस्फोट, नाराज लोगों ने 9/11 हादसे पर उठाए सवाल

Published: Mar 12, 2019 04:26:09 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

– न्यूयॉक टाइम्स ने इसे राजनीतिक स्टंट बताया- बाद में अखबार ने संबंधित ट्वीट डिलिट कर दिया – अपनी खबर की हेडिंग को भी बदल दिया

pulwama

अमरीकी अखबार ने पुलवामा हमले को कहा विस्फोट, नाराज लोगों ने 9/11 हादसे पर उठाए सवाल

वाशिंगटन। अमरीका के एक बड़े अखबार ने अपनी रिपोर्ट में पुलवामा आतंकी हमले को महज ‘विस्फोट’ लिख दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर अखबार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। अखबार ने अब संबंधित ट्वीट डिलिट कर दिया है और आनन-फानन में अपनी खबर की हेडिंग भी बदल डाली है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने भारत के लोकसभा चुनाव से जुड़ी रिपोर्ट की हेडिंग लिखा कि भारत के चुनावी मौसम में एक विस्फोट ने मोदी की गिरावट पर रोक लगाई। इसके बाद कई यूजर्स ने सवाल पूछा-अगर पुलवामा में विस्फोट था,तो अमेरिका में 9/11 प्लेन क्रैश था?
9/11 शराबी पायलट द्वारा की गई एक दुर्घटना थी

गौरतलब है पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे। इसके बाद से पूरी दुनिया ने इस हमले की निंदा की है। इस दौरान एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि अगर पुलवामा हमला महज विस्फोट था तो 9/11 शराबी पायलट द्वारा की गई एक दुर्घटना थी। बाद में अखबार ने एक्सपलोजन शब्द को बदलते हुए वहां बॉम्बिंग का इस्तेमाल किया। अमरीका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने लिखा कि यह दुखद है कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने आतंकी आत्मघाती हमले को एक विस्फोट बताया है। पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। उसने विस्फोटकों से भरी अपनी एसयूवी से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मार दिया था।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो