14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कनाडा: टोरंटों गन शूटिंग हादसे में 1 की मौत, 13 घायल

टोरंटों गन शूटिंग हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा रात दस बजे के आसपास डेंफोर्थ और लोगन एवेन्यू के आसपास हुआ। बंदूकधारी ने एक रेस्टोरेंट के बाहर फायरिंग की। जिस समय बंदूकधारी ने रेस्टोरेंट के बाहर फायरिंग की, वहां काफी लोग जमा थे।

2 min read
Google source verification
Toronto

canada

टोरंटो। कनाडा के टोरंटो में एक हमलावर द्वारा की गई गोलीबारी में 1 व्यक्ति की मृत्य हो गई है जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। पुलिस के अनुसार एक गन शूटिंग स्थानीय समय के रात 10 बजे हुई। ग्रीकटाउन क्षेत्र में गोलीबारी की आवाज के बाद पुलिस को बुलाया गया। गोलीबारी के बाद पुलिस द्वारा असुरक्षित घोषित किए जाने के बाद बड़े पैमाने पर लोगों ने इस क्षेत्र को खाली कर दिया।

अफगानिस्तान: उप राष्ट्रपति अब्दुल रशीद दोस्तम के लौटते ही काबुल एयरपोर्ट पर धमाका, 14 की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर ने आम लोगों पर फायरिंग के बाद खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हमला एक रेस्त्रां के बाहर हुआ जहां एक बर्थडे पार्टी एन्जॉय करने के लिए काफी लोग जमा थे।

पुलिस जांच में जुटी

टोरंटो पुलिस का कहना है कि वे डेनफोर्थ और लोगान मार्गों के क्षेत्र में हुई इस गोलीबारी की रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं। वहीं कनाडा पुलिस प्रवक्ता मार्क पुगाश ने कहा कि इस घटना को आतंकवाद से जोड़कर देखना फिलहाल बहुत जल्दबाजी होगी।स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमलावर ने काले कपड़े पहने रखे थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काले रंग के कपडे पहने हुए एक आदमी ने कई बार बंदूक से फायरिंग की। पुलिस का अनुमान है कि उसने 20 गोलियां दागीं जबकि लोगों का दावा है कि बंदूकधारी ने 25 से 30 गोलियां दागीं। उसने हवा में गोली चलने की बजाय लोगों को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं।

पाकिस्तान: जेल में बंद पूर्व पीएम नवाज शरीफ की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में होगा इलाज

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

पुलिस ने बताया है कि अभी तक इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 13 घायल हैं। घायलों में से 2 व्यक्तियों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।