17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर कोरिया के सैन्य अफसर को ट्रंप ने किया सलाम, दुनिया भर में बना चर्चा का विषय

दुनिया भर में ट्रंप की एक तस्वीर टर्चा का विषय बनी हुई है। इस तस्वीर में ट्रंप उत्तर कोरिया के एक सैन्य अफसर को सलाम करते दिख रहे हैं।

2 min read
Google source verification

वाशिंगटनः उत्तर कोरिया की तरफ से हाल में जारी वीडियो फूटेज में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सिंगापुर में शिखर बैठक के दौरान उत्तर कोरिया के एक सैन्य जनरल की सलामी के जवाब में उसे सलाम करते दिख रहे हैं। मीडिया के मुताबिक, एक विदेशी मित्र राष्ट्र के एक सैन्य अधिकारी के सलाम के बदले सलाम करने का अमरीकी सैन्य अधिकारियों के लिए एक आम रिवाज है और इसे सैन्य पेशे का हिस्सा माना जाता है। लेकिन ऐसा कोई नियम नहीं है, जो अमरीकी राष्ट्रपति को सलाम के बदले सलाम करने को मजबूर करता है। इसे पारस्परिक सम्मान का संकेत माना जाता है।

उत्तर कोरियाई मीडिया ने जारी किया वीडियो
उत्तर कोरियाई मीडिया के वीडियो में ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन मंगलवार को होटल कैपेला में हाथ मिलाने के बाद एक कमरे प्रवेश करते हैं, जिसमें किम के प्रतिनिमंडल के विभिन्न सदस्य मौजूद हैं। ट्रंप कमरे में मौजूद लोगों के साथ हाथ मिलाना शुरू करते हैं। सेना की वर्दी पहने उत्तर कोरियाई जनरल नो क्वांग-चोल के सामने पहुंचने पर ट्रंप पहले अपना हाथ बढ़ाते हैं, लेकिन जनरल ट्रंप को सलाम करते हैं। इसके बाद ट्रंप जनरल को सलामी देते हैं, इसके बाद वे अपना हाथ बढ़ाते हैं और दोनों हाथ मिलाते हैं।

ट्रंप को प्रोटोकॉल की दी गई थी जानकारी
एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप को प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई थी, जिसमें अन्य देशों के सैन्य अधिकारियों को सलाम नहीं करने की बात थी। हालांकि, व्हाइट हाउस को ट्रंप की उत्तर कोरियाई जनरल को गलती से की गई सलामी नहीं दिख रही है। आधिकारी के मुताबिक, इसे उस दिन के व्यापक लक्ष्य के हिस्से के तौर पर देखा जा रहा है, जो किम और उसके प्रतिनिधिमंडल के प्रति सम्मान दिखा रहा था। व्हाइट हाउस की गुरुवार की मीडिया बीफ्रिंग के दौरान प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि ट्रंप सिर्फ 'सामान्य शिष्टाचार' दिखा रहे थे।