18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किम से मुलाकात को कम आंकने पर नाराज ट्रंप, ‘फर्जी मीडिया अमरीका का सबसे बड़ा दुश्मन’

'ये लोग उत्तर कोरिया के साथ समझौते को कम करने आंकने के लिए मजबूती से लड़ रहे हैं। 500 दिन पहले वे लोग इस समझौते की भीख मांग रहे थे।'

2 min read
Google source verification
Trump

किम से मुलाकात को कम आंकने पर नाराज ट्रंप, 'फर्जी मीडिया अमरीका का सबसे बड़ा दुश्मन'

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर मीडिया पर जमकर बरसे। नाराज ट्रंप ने फर्जी, भीख और मूर्खों जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने 'फर्जी' संचार मीडिया को देश का सबसे बड़ा शत्रु बताया है। ट्रंप ने मीडिया द्वारा उत्तर कोरिया के साथ उनके हालिया सम्मेलन को 'कम करके आंकने' के प्रयास के बाद यह आरोप लगाया। ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, 'फर्जी न्यूज को देखना काफी मजेदार होता है, खासकर एनबीसी और सीएनएन को। ये लोग उत्तर कोरिया के साथ समझौते को कम करने आंकने के लिए मजबूती से लड़ रहे हैं। 500 दिन पहले वे लोग इस समझौते की भीख मांग रहे थे, ऐसा बताया जा रहा था युद्ध हो जाएगा।'

कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन पर यूएन की रिपोर्टः भारत ने दिया जवाब, चुप है पाकिस्तान

'फर्जी समाचार देश का सबसे बड़ा शत्रु'

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने सिंगापुर में उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के साथ ऐतिहासिक बैठक के बाद वाशिंगटन पहुंचने पर कहा, 'हमारे देश का सबसे बड़ा शत्रु फर्जी समाचार है जो कि मूर्खों द्वारा काफी आसानी से प्रकाशित किया जाता है।' बैठक के दौरान, दोनों नेता उत्तर कोरिया के निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया पर सहमत हुए, हालांकि इसकी समझौते की प्रक्रिया का भविष्य में पता चल पाएगा।

पर्रिकर की घर वापसीः अमरीका में एडवांस पैंक्रियाटिक कैंस का इलाज कराकर लौटे गोवा सीएम

'दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास खत्म होगा'

ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास को समाप्त करने का वादा किया। सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, ट्रंप ने उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता को वाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया और जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से ही ट्रंप रूढ़िवादी फॉक्स न्यूज को छोड़कर बाकी सभी अमेरिकी मीडिया संस्थानों की लगातार निंदा कर रहे हैं। चुनाव जीतने के ठीक बाद भी ट्रंप ने स्थानीय मीडिया पर बड़ा बयान दिया था।

दिल्ली की हवा ने यूं बिगाड़ी कपल्स की पर्सनल लाइफ, विशेषज्ञों ने दी बड़ी चेतावनी