11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रंप के दामाद ने राष्ट्रपति चुनाव में महिला के तौर पर वोट दिया!

मतदाता पंजीकरण के दौरान खुद के लिए महिला के कॉलम में टिक लगा दिया था।

2 min read
Google source verification
jared kushner

jared kushner and ivanka trump

न्यूयार्क. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद एवं वरिष्ठ सलाहकार जेराड कुश्नर ने पिछले साल नवम्बर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में महिला के तौर पर मतदान किया था। द हिल की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजीकरण रिकार्ड के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप की सबसे बड़ी बेटी इवांका ट्रंप से शादी करने वाले कुश्नर ने वर्ष 2009 में मतदाता पंजीकरण के दौरान खुद के लिए महिला के कॉलम में टिक का निशान लगा दिया था। वर्ष 2009 के पहले, उनके न्यू जर्सी मतदान पंजीकरण में उनका जेंडर के आगे 'अज्ञात' लिखा हुआ था।


सामान्य सा पेपर नहीं भर सके कुश्नर
डेमोक्रेटिक अपोजिशन रिसर्च समूह अमेरिकन ब्रिज ने सबसे पहले यह गलती पकड़ी और बाद में द वायर्ड ने इसे उजागर किया। समूह के प्रवक्ता ब्राड बैनुम ने वायर्ड से इस गलती के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि कुश्नर यह सामान्य सा पेपर नहीं भर सके, इसलिए यह अपने आप में रहस्य से भरा हुआ है कि कोई कैसे यह सोच सकता है कि वह मध्य-पूर्व में शांति बहाल करेंगे।

बैनुम ने प्रश्न करते हुए कहा कि क्या राष्ट्रपति के दामाद के अलावा और किसी को भी इस गलती और सुरक्षा मंजूरी फार्म में ढिलाई से किए गए इस काम के बाद (व्हाइट हाउस के) वेस्ट विंग का काम करने दिया जाता? व्हाइट हाउस के साथ वृहद पोर्टफोलियो संभालने वाले कुश्नर को कई बार संघीय सुरक्षा मंजूरी फार्म में संशोधन करना पड़ा है।

संवाद में गलतफहमी की वजह से हुई गलती
वहीं, कुश्नर ने कांग्रेस के जांचकर्ताओं से कहा है कि यह गलतियां उनके सहयोगियों के साथ संवाद में गलतफहमी की वजह से हुई हैं। वर्ष 2009 के पहले, उनके न्यू जर्सी मतदान पंजीकरण में उनका जेंडर के आगे 'अज्ञात' लिखा हुआ था। 2009 में जब इसे सुधारने का वक्त आया तो उन्होंने महिला के बॉक्स में टिक लगा दिया। कुश्नर ने वर्ष 2009 में मतदाता पंजीकरण के दौरान खुद के लिए महिला के कॉलम में टिक का निशान लगा दिया था।

ये भी पढ़ें

image