scriptअमरीका ने तय की उत्तर कोरिया के लिए डेडलाइन, 2021 तक परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया पूरी करें | US announced deadline to north korea for nuclear disarmament process | Patrika News
अमरीका

अमरीका ने तय की उत्तर कोरिया के लिए डेडलाइन, 2021 तक परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया पूरी करें

पोम्पियो ने अपने उत्तर कोरिया के समकक्ष री योंग हो से अगले हफ्ते न्यूयॉर्क में मिलने की इच्छा भी जताई।

Sep 20, 2018 / 01:29 pm

Shweta Singh

वाशिंगटन। अमरीका ने उत्तर कोरिया को परमाणु निरस्त्रीकरण करने के लिए एक डेडलाइन दे दी है। अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियों ने प्योंगयांग को इससे संबंधित प्रक्रिया को पूरी करने के लिए 2021 तक का समय दिया है। आपको बता दें कि 2021 में ट्रंप का मौजूदा कार्यकाल खत्म हो रहा है।

पोम्पियो ने अपने उत्तर कोरिया के समकक्ष से मिलने की इच्छा भी जताई

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पोम्पियो ने अपने उत्तर कोरिया के समकक्ष री योंग हो से अगले हफ्ते न्यूयॉर्क में मिलने की इच्छा भी जताई। पोम्पियो ने अपने एक बयान में कहा, ‘आज सुबह मैंने उत्तर कोरिया के अपने समकक्ष री होंग यो को अगले सप्ताह न्यूयॉर्क में मिलने के लिए आमंत्रित किया, जहां हम दोनों संयुक्त राष्ट्र महसभा बैठक में हिस्सा लेंगे।’

परमाणु निरस्त्रीकरण के बाद ही संबंधों में होगा बदलाव

उन्होंने कहा, ‘यह उत्तर कोरिया के तेजी से परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया के जरिए अमरीका, उत्तर कोरिया संबंधों में बदलाव के लिए वार्ता की शुरुआत होगी।’

Home / world / America / अमरीका ने तय की उत्तर कोरिया के लिए डेडलाइन, 2021 तक परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया पूरी करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो