
US Election 2020: Donald Trump Turned Back After Giving UP, Said- I won the election!
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम ( US Presidential Election Result 2020 ) आ चुके हैं और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन ( Joe Biden ) बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए बड़ी जीत हासिल की है। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) इस जीत को मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
हालांकि रविवार को डोनाल्ड ट्रंप ने ये स्वीकार किया था कि जो बिडेन चुनाव जीत गए हैं, पर वे हार नहीं मानेंगे। इसके बाद अब एक बार फिर से ट्रंप पलट गए हैं और कहा है कि मैंने चुनाव जीता है। डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा ’मैं चुनाव जीत गया!’।
इधर ट्रंप के इस बेबुनियाद दावे को लेकर किए गए ट्वीट के नीचे एक बयान लगाकर ट्विटर ने उसकी वैधता को चुनौती दी है। ट्विटर ने अपने बयान में कहा है कि आधिकारिक सूत्रों ने इस चुनाव को अलग बताया है।
बता दें कि चुनाव परिणाम के अनुसार, जो बिडेन को 306 इलेक्टोरल वोट मिले हैं, जो कि बहुमत के 270 के आंकड़े से अधिक है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 232 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। ट्रंप ने आरोप लगाया है कि चुनाव में कुछ राज्यों में धांधली की गई है।
ट्रंप ने रविवार को स्वीकार की थी हार!
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक ट्वीट करते हुए सबको चौंका दिया था। ट्रंप ने कहा था कि वे भले ही चुनाव जीत गए हों, लेकिन वह झुकेंगे नहीं और चुनाव परिणाम में गड़बड़ियों को चुनौती देने की कोशिश जारी रखेंगे।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘वे (जो बिडेन) जीत गए क्योंकि चुनाव में धांधली हुई। किसी पर्यवेक्षक को अनुमति नहीं दी गई। एक धुर वामपंथी निजी स्वामित्व वाली कंपनी डोमिनियन को मतों को सारिणीबद्ध करने का काम दिया गया जिसकी साख खराब है। घटिया उपकरणों से यह काम किया गया जो टेक्सास चुनाव (जिसमें मैं बहुत मतों से जीता) के लिए भी सही साबित नहीं हुए थे। फर्जी और मूक मीडिया।’
इसके आगे उन्होंने कहा कि डोमिनियन वोटिंग सिस्टम के नतीजों को केवल उन्होंने नहीं, बल्कि अन्य कई बड़ी कंपनियों ने मानने से इनकार किया है। ट्रंप ने कहा कि जो हमारे संविधान की सुरक्षा के लिए है जो, उनसे खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है। ट्रंप ने कहा कि दुनिया देख रही है।
Updated on:
16 Nov 2020 02:20 pm
Published on:
16 Nov 2020 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
