7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका ने पाक को दी 25.5 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता, आतंकियों पर कार्रवाई के बाद ही निकाल पाएगा धन

ट्रंप प्रशासन ने कांग्रेस को सूचित किया है कि उसने पाकिस्तान को 25.5 करोड़ डॉलर की सशर्त सैन्य सहायता दी है। 

2 min read
Google source verification
US-Pak Relation

US-Pak Relation

वाशिंगटन। ट्रंप प्रशासन ने कांग्रेस को सूचित किया है कि उसने पाकिस्तान को 25.5 करोड़ डॉलर की सशर्त सैन्य सहायता दी है लेकिन इस मदद का इस्तेमाल वह तभी कर सकेगा जब वह आतंकी समूहों के खिलाफ और कार्रवाई करेगा। इस घोषणा से हफ्तेभर पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान में अमरीकियों की जान लेने वाले आतंकी समूहों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया करवाने के लिए पाकिस्तान को चेतावनी दी थी। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि आतंकियों को पालने पोसने के बदले उसे बहुत कुछ खोना होगा।

शर्तें पूरी करने के बाद रकम का प्रयोग कर पाएगा पाक
ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को कांग्रेस को सूचित किया कि पाकिस्तान को सैन्य सहायता के रूप में 25.5 करोड़ डॉलर वह एक एस्क्रो खाते में रख रहा है जिसका इस्लामाबाद तभी इस्तेमाल कर पाएगा जब वह अपने यहां मौजूद आतंकी नेटवर्कों पर और कार्रवाई करेगा। ये वे आतंकी नेटवर्क हैं जो पड़ोसी अफगानिस्तान में हमले कर रहे हैं।

यह होता है एस्क्रों खाता
एस्क्रो खाता वह खाता होता है जिसमें पैसा इस शर्त पर जमा करवाया जाता है कि धनराशि का इस्तेमाल तब तक नहीं किया जा सकेगा जब तक कि पहले से तय शर्तें पूरी नहीं हो जातीं। सैन्य सहायता देने का फैसला ऐसे समय आया है जब दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं।

अमरीका ने रद्द कर दी थी 3 हाई प्रोफाइल बैठकें
पाकिस्तान ने वरिष्ठ अमरीकी अधिकारियों के साथ कम से कम तीन हाई प्रोफाइल बैठकें रद्द कर दी थी। इसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ का अमरीकी दौरा भी शामिल था, जिसमें वह विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से मुलाकात करने वाले थे। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने प्रस्ताव पारित कर आरोप लगाया था कि अमरीकी राष्ट्रपति और उनके वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से पाकिस्तान पर दिए गए हाल के बयान शत्रुतापूर्ण और धमकाने वाले हैं। हालांकि अमरीका ने इस बात पर जोर दिया कि वह चाहता है कि पाकिस्तान आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करे।